NEWS: GUJRAT 72 घंटे में आर्सेलर मित्तल और निप्पोन स्टील ने 250 बैड्स की सुविधा को 1000 बैड्स में किया विस्तार:

post

गुजरात। आर्सेलर मित्तल और निप्पोन स्टील ने कोरोना की इस दूसरी लहर भी लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए 72 घंटे के अंदर ही 250 बैड्स वाले अस्पताल को 1000 बैड्स में तब्दील कर दिया। वहीं  मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन से युक्त 6 क्रायोजेनिक कंटेनर्स का आयात किया। कंपनी का क्रूड स्टील उत्पादन 1क्यू21 के दौरान 1.8 एमटी  रहा। कंपनी ने सालाना 1.7 एमटी का उत्पादन दर्ज किया।



महामारी की दूसरी लहर से देश जूझ रहा है इस बीच आर्सेलर मित्तल और निप्पोन स्टील इंडिया  देश के सामुहिक प्रयासों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन, बैड्स की क्षमता का विस्तार करते हुए कोविड-19 अस्पताल में अन्य सुविधाओं हेतु उपयुक्त चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था करने में लगे हुए है। कंपनी के दिलिप ओम्मेन ने बताया कि गुजरात के हज़ीरा प्लांट में स्थित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन 155 फीसदी से बढ़ाकर 250 एमटी प्रतिदिन किया गया जो पहले 160 एमटी प्रतिदिन था। 72 घण्टों में स्टील प्लांट से


ऑक्सीजन आपूर्ति से युक्त 250 बैड्स की सुविधा को 1000 बैड्स तक विस्तारित किया। इस सुविधा को पहले से 300 बैड्स तक विस्तारित किया जा चुका था, जहां 17 डॉक्टर, 32 नर्सें, 10 कम्पाउन्डर, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित 1 डॉक्टर, कैटीन एवं टीम के अन्य सहायक सदस्य पहले से यहां अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन से युक्त 6 क्रायोजेनिक कंटेनर्स का आयात किया गया। विभिन्न स्थानों पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए 6 मौजूदा नाइट्रोजन ट्रकों को ऑक्सीजन ट्रकों में बदला गया तथा मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन के लिए 7000 सिलिंडरों के आयात द्वारा क्षमता का विस्तार किया गया। उड़ीसा के पारादीप में आधुनिक तकनीक से युक्त 6 एमटी क्षमता का अतिरिक्त पैलेट प्लांट भी पूरी तरह से तैयार है; जल्द ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा।




गुजरात। आर्सेलर मित्तल और निप्पोन स्टील ने कोरोना की इस दूसरी लहर भी लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए 72 घंटे के अंदर ही 250 बैड्स वाले अस्पताल को 1000 बैड्स में तब्दील कर दिया। वहीं  मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन से युक्त 6 क्रायोजेनिक कंटेनर्स का आयात किया। कंपनी का क्रूड स्टील उत्पादन 1क्यू21 के दौरान 1.8 एमटी  रहा। कंपनी ने सालाना 1.7 एमटी का उत्पादन दर्ज किया।



महामारी की दूसरी लहर से देश जूझ रहा है इस बीच आर्सेलर मित्तल और निप्पोन स्टील इंडिया  देश के सामुहिक प्रयासों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन, बैड्स की क्षमता का विस्तार करते हुए कोविड-19 अस्पताल में अन्य सुविधाओं हेतु उपयुक्त चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था करने में लगे हुए है। कंपनी के दिलिप ओम्मेन ने बताया कि गुजरात के हज़ीरा प्लांट में स्थित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन 155 फीसदी से बढ़ाकर 250 एमटी प्रतिदिन किया गया जो पहले 160 एमटी प्रतिदिन था। 72 घण्टों में स्टील प्लांट से


ऑक्सीजन आपूर्ति से युक्त 250 बैड्स की सुविधा को 1000 बैड्स तक विस्तारित किया। इस सुविधा को पहले से 300 बैड्स तक विस्तारित किया जा चुका था, जहां 17 डॉक्टर, 32 नर्सें, 10 कम्पाउन्डर, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित 1 डॉक्टर, कैटीन एवं टीम के अन्य सहायक सदस्य पहले से यहां अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन से युक्त 6 क्रायोजेनिक कंटेनर्स का आयात किया गया। विभिन्न स्थानों पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए 6 मौजूदा नाइट्रोजन ट्रकों को ऑक्सीजन ट्रकों में बदला गया तथा मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन के लिए 7000 सिलिंडरों के आयात द्वारा क्षमता का विस्तार किया गया। उड़ीसा के पारादीप में आधुनिक तकनीक से युक्त 6 एमटी क्षमता का अतिरिक्त पैलेट प्लांट भी पूरी तरह से तैयार है; जल्द ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा।




शयद आपको भी ये अच्छा लगे!