हाथी से गिरे बाबा रामदेव:

post

नयी दिल्ली 13 अक्टूबर 2020। योग गुरु बाबा रामदेव को हथिनी पर बैठकर प्राणायाम करना भारी पड़ गया। वह हथिनी से असंतुलित होकर गिर पड़े। उन्हें कोई चोट नहीं आई, मगर कुछ क्षणों के लिए वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। वाकया गोकुल रमणरेती स्थित कार्ष्णि गुरुशरणानंद के आश्रम का है।

बाबा रामदेव योग क्रियाओं को लेकर कुछ नया करने को कोशिश में रहते हैं। इसी क्रम में सोमवार को योग प्रशिक्षण के दौरान संत गुरुशरणानंद के सजी-संवरी हथिनी राधा पर उनकी निगाह पड़ गई। यह हथिनी लंबे समय से पूजन-स्वागत के चलते आकर्षण का केंद्र रही है। बाबा ने हथिनी पर बैठकर शिष्यों को योग कराना शुरू कर दिया। भ्रामरी प्राणायम के दौरान हथिनी ने अपने कानों के साथ शरीर को तेजी से हिलाया-ढुलाया तो बाबा रामदेव का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े, मगर बाबा ने खुद को संभाल लिया। आश्रम के सेवादार दौड़कर उनके पास पहुंचे।


नयी दिल्ली 13 अक्टूबर 2020। योग गुरु बाबा रामदेव को हथिनी पर बैठकर प्राणायाम करना भारी पड़ गया। वह हथिनी से असंतुलित होकर गिर पड़े। उन्हें कोई चोट नहीं आई, मगर कुछ क्षणों के लिए वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। वाकया गोकुल रमणरेती स्थित कार्ष्णि गुरुशरणानंद के आश्रम का है।

बाबा रामदेव योग क्रियाओं को लेकर कुछ नया करने को कोशिश में रहते हैं। इसी क्रम में सोमवार को योग प्रशिक्षण के दौरान संत गुरुशरणानंद के सजी-संवरी हथिनी राधा पर उनकी निगाह पड़ गई। यह हथिनी लंबे समय से पूजन-स्वागत के चलते आकर्षण का केंद्र रही है। बाबा ने हथिनी पर बैठकर शिष्यों को योग कराना शुरू कर दिया। भ्रामरी प्राणायम के दौरान हथिनी ने अपने कानों के साथ शरीर को तेजी से हिलाया-ढुलाया तो बाबा रामदेव का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े, मगर बाबा ने खुद को संभाल लिया। आश्रम के सेवादार दौड़कर उनके पास पहुंचे।


...
...
...
...
...
...
...
...