Breaking News

News Koriya (Shreekant Jaiswal) :: :

post

Shreekant/बैकुठपुर/ :: भरतपुर-सोनहत विधायक के प्रयासों से शासन की महती योजना जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुंचेगा। इसके लिए भरतपुर विकासखंड में जल जीवन मिशन के तहत गांवों को चिन्हित किया गया है। जल जीवन मिशन में भरतपुर विकासखंड में 6 करोड़ 81 लाख 32 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। योजना के तहत् जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के द्वारा भरतपुर विकासखंड के ग्राम ढाब, दुलारी, कथाराडोल, कोरमो, नारायणपुर, पटपरा, थोरगी, खोहरा एवं कुदरा में 88 लाख 44 हजार की लागत से पाइप लाइन फिटिंग, बिछाने, जोड़ने, इंटरकनेक्शन, परीक्षण और उसे चालू करने संबंधी कार्य पूर्ण किए जाएंगे।

इसी प्रकार ग्राम बडेरा, बरेल, दंडवझार, ढाब, तुमाडी, करीमती, पिछौरा बंध, बघेल में 93 लाख 94 हजार, मलकडोल, सिरकोला, बरचा, में 88 लाख 75 हजार, फुलझर, पटपरतोला, संबोरा में 78 लाख 12 हजार, बडकडोल में 99 लाख 33 हजार, ग्राम बगरीदंड, चिखली, गोपालनगर, खोखनिया, सीतापुर में 65 लाख 12 हजार, परावडोल व रानपा में 82 लाख 6 हजार तथा नेरूआ व गिधर में 85 लाख 56 हजार कुल 6 करोड़ 81 लाख 32 की लागत से जल जीवन मिशन के तहत् सभी जरूरी कार्य संपन्न कराए जाएंगे।


जल जीवन मशन को लेकर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि अब हर घर में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा। हर ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता वाले नल के जल की आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को शुद्धपेयजल की उपलब्धता जीवन की मूलभूत आवश्यकता है, इसलिए प्रदेश की भूपेश सरकार जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है।


उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत् वर्ष 2024 तक घर-घर में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक ने कहा कि सरकार की इस महती योजना से लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में साकार होती सरकार की इस महती योजना के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।




Shreekant/बैकुठपुर/ :: भरतपुर-सोनहत विधायक के प्रयासों से शासन की महती योजना जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुंचेगा। इसके लिए भरतपुर विकासखंड में जल जीवन मिशन के तहत गांवों को चिन्हित किया गया है। जल जीवन मिशन में भरतपुर विकासखंड में 6 करोड़ 81 लाख 32 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। योजना के तहत् जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के द्वारा भरतपुर विकासखंड के ग्राम ढाब, दुलारी, कथाराडोल, कोरमो, नारायणपुर, पटपरा, थोरगी, खोहरा एवं कुदरा में 88 लाख 44 हजार की लागत से पाइप लाइन फिटिंग, बिछाने, जोड़ने, इंटरकनेक्शन, परीक्षण और उसे चालू करने संबंधी कार्य पूर्ण किए जाएंगे।

इसी प्रकार ग्राम बडेरा, बरेल, दंडवझार, ढाब, तुमाडी, करीमती, पिछौरा बंध, बघेल में 93 लाख 94 हजार, मलकडोल, सिरकोला, बरचा, में 88 लाख 75 हजार, फुलझर, पटपरतोला, संबोरा में 78 लाख 12 हजार, बडकडोल में 99 लाख 33 हजार, ग्राम बगरीदंड, चिखली, गोपालनगर, खोखनिया, सीतापुर में 65 लाख 12 हजार, परावडोल व रानपा में 82 लाख 6 हजार तथा नेरूआ व गिधर में 85 लाख 56 हजार कुल 6 करोड़ 81 लाख 32 की लागत से जल जीवन मिशन के तहत् सभी जरूरी कार्य संपन्न कराए जाएंगे।


जल जीवन मशन को लेकर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि अब हर घर में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा। हर ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता वाले नल के जल की आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को शुद्धपेयजल की उपलब्धता जीवन की मूलभूत आवश्यकता है, इसलिए प्रदेश की भूपेश सरकार जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है।


उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत् वर्ष 2024 तक घर-घर में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक ने कहा कि सरकार की इस महती योजना से लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में साकार होती सरकार की इस महती योजना के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।




...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...