रायपुर। चिटफंड कंपनी मिलियन
इंफ्रा स्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी ने जिले के 6,741 निवेशकों से
लाखों रुपये की ठगी की है। इस चिटफंड कंपनी के नाम पर धमतरी जिले में
12.73 हेक्टेयर जमीन है। कंपनी की इस संपत्ति को कुर्क करने सक्षम
प्राधिकारी ने दिया आदेश है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सरकार
बनने के बाद चिटफंड में निवेशकों के डूबे रकम दिलाने का वादा किया था।
रायपुर और धमतरी है चिटफंड कंपनी संचालक की जमीन
छत्तीसगढ़
निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7 (1) के तहत मिलियन
इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी के नाम पर कुरुद तहसील के
कोड़ेबोड़ पटवारी हल्का नंबर 33 में कुल खसरा नं. 34 रकबा 11.860 हेक्टेयर
एवं ग्राम सोनपुर में पटवारी हल्का नंबर 33 में कुल खसरा नं. 04 रकबा 0.870
हेक्टेयर स्थित भूमि की कुर्की के लिए आदेश जारी किया गया है। मिलियन
माइल्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी का ग्राम कोड़ेबोड़
पटवारी हल्का नंबर 33 में स्थित भूमि कुल खसरा नं. 33 कुल रकबा 11.290
हेक्टेयर भूमि की कुर्की के संबंध में पूर्व में आदेश दिया है।
रायपुर। चिटफंड कंपनी मिलियन
इंफ्रा स्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी ने जिले के 6,741 निवेशकों से
लाखों रुपये की ठगी की है। इस चिटफंड कंपनी के नाम पर धमतरी जिले में
12.73 हेक्टेयर जमीन है। कंपनी की इस संपत्ति को कुर्क करने सक्षम
प्राधिकारी ने दिया आदेश है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सरकार
बनने के बाद चिटफंड में निवेशकों के डूबे रकम दिलाने का वादा किया था।
रायपुर और धमतरी है चिटफंड कंपनी संचालक की जमीन
छत्तीसगढ़
निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7 (1) के तहत मिलियन
इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी के नाम पर कुरुद तहसील के
कोड़ेबोड़ पटवारी हल्का नंबर 33 में कुल खसरा नं. 34 रकबा 11.860 हेक्टेयर
एवं ग्राम सोनपुर में पटवारी हल्का नंबर 33 में कुल खसरा नं. 04 रकबा 0.870
हेक्टेयर स्थित भूमि की कुर्की के लिए आदेश जारी किया गया है। मिलियन
माइल्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी का ग्राम कोड़ेबोड़
पटवारी हल्का नंबर 33 में स्थित भूमि कुल खसरा नं. 33 कुल रकबा 11.290
हेक्टेयर भूमि की कुर्की के संबंध में पूर्व में आदेश दिया है।