Breaking News
अन्य post authorJournalist खबरीलाल Saturday ,February 19,2022

News Thane:: ऑटोरिक्शा में सफर कर रही महिला से आभूषणों की चोरी…:

post

 ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली
में 57 साल
की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आॅटोरिक्शा में सफर करते
समय एक सहयात्री ने उसके सात लाख रुपये से अधिक के सोने के आभूषण चुरा लिए
हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के
मुताबिक यह घटना बृहस्पतिवार सुबह की है जब पीड़िता एक शादी समारोह में
शामिल होने जा रही थी। डोंबिवली में तिलक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने
कहा, ‘‘महिला की शिकायत
के अनुसार, वह आॅटोरिक्शा में एक बैग लेकर मैरिज हॉल जा रही थी, जिसमें
उसके 7.30 लाख रुपये के सोने के आभूषण थे। रास्ते में, एक महिला गंदे कपड़े
पहने और एक बच्चे को गोद में लिए हुए थी उसमें सवार हो गयी।‘‘ रिक्शा में
पर्याप्त जगह होने के बावजूद अज्ञात महिला ने शिकायतकर्ता के
पास बैठने की कोशिश की। वह अज्ञात महिला आॅटोरिक्शा चालक को जानती थी,
उसने शिकायतकर्ता महिला से बच्चे को गोद में लेने को भी कहा। थोड़ी देर बाद
वह बच्चे को लेकर आॅटोरिक्शा से नीचे उतरी और वहां से चली गयी। बाद में
पीड़िता ने अपने बैग की जांच की तो उसके आभूषण गायब मिले।
अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, अज्ञात महिला ने उसका ध्यान
भटकाया और उसका कीमती सामान लेकर फरार हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है।



 ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली
में 57 साल
की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आॅटोरिक्शा में सफर करते
समय एक सहयात्री ने उसके सात लाख रुपये से अधिक के सोने के आभूषण चुरा लिए
हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के
मुताबिक यह घटना बृहस्पतिवार सुबह की है जब पीड़िता एक शादी समारोह में
शामिल होने जा रही थी। डोंबिवली में तिलक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने
कहा, ‘‘महिला की शिकायत
के अनुसार, वह आॅटोरिक्शा में एक बैग लेकर मैरिज हॉल जा रही थी, जिसमें
उसके 7.30 लाख रुपये के सोने के आभूषण थे। रास्ते में, एक महिला गंदे कपड़े
पहने और एक बच्चे को गोद में लिए हुए थी उसमें सवार हो गयी।‘‘ रिक्शा में
पर्याप्त जगह होने के बावजूद अज्ञात महिला ने शिकायतकर्ता के
पास बैठने की कोशिश की। वह अज्ञात महिला आॅटोरिक्शा चालक को जानती थी,
उसने शिकायतकर्ता महिला से बच्चे को गोद में लेने को भी कहा। थोड़ी देर बाद
वह बच्चे को लेकर आॅटोरिक्शा से नीचे उतरी और वहां से चली गयी। बाद में
पीड़िता ने अपने बैग की जांच की तो उसके आभूषण गायब मिले।
अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, अज्ञात महिला ने उसका ध्यान
भटकाया और उसका कीमती सामान लेकर फरार हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है।



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...