Breaking News
अपराध post authorJournalist खबरीलाल LAST UPDATED ON:Saturday ,February 19,2022

news raipur:: अपराधिक षडयंत्र रचते हुए लाखों रूपये कीमत की सरिया गबन कर धोखाधड़ी करने वाले म.प्र. के 02 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार:

post

विवरण - प्रार्थी उमेश पटेल ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्रभात रोडवेज के नाम से ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। दिनांक 09.02.2022 को ग्रेवेटी फेयरो प्रायवेट लिमिटेड कन्हेरा रोड उरला से कृष्णा कन्ट्रक्शन नरसिंहपुर (बंदी) म0प्र0 का लोहा जिसकी मात्रा 35.110 एम.टी था, को रायपुर से नरसिंहपुर (बंदी) ले जाना था। उक्त लोहा को प्रार्थी ने ट्रक क्रमांक एम पी/66/एच/1445 जिसका चालक कौशल विश्वकर्मा है, के ट्रक में लोड कराकर नरसिंहपुर हेतु रवाना किया था कि ट्रक के चालक कौशल विश्वकर्मा एवं उसके साथी राज बहौर यादव द्वारा 35.110 एम.टी सरिया कीमती 21,66,323 रूपये को कृष्णा कंस्ट्रक्शन नरसिंहपुर (बंदी) म0प्र0 ना पहुंचाकर अमानत में खयानत कर गबन कर दिया एवं उक्त दोनों के द्वारा मोबाईल फोन को भी बंद कर दिया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 42/22 धारा 407 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।



        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री विश्व दीपक त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी उरला श्री भरत बरेठ को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी आरोपियों की पतासाजी करने के साथ ही ट्रक के गुजरने वाले मार्गो व टोल प्लाजा में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर टोल प्लाजा से भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियों की उपस्थिति म.प्र. के जिला सीधी में होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सीधी रवाना होकर आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी कमला शंकर उर्फ मुन्ना उर्फ कौशल विश्वकर्मा एवं राज बहौर को पकड़ा गया।



        पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों पूर्व से ही घटना कारित करने के उद्देश्य से अपराधिक षडयंत्र रचते हुए ग्राम बेमता के पास कुछ सरिया को उतारकर खेत में छिपा दिए एवं ट्रक का नंबर प्लेट बदल दिये एवं बाकी सरिया को खाम घाटी थाना मझौली के जंगल में छिपा दिये एवं साक्ष्य छिपाने की नियत से ट्रक में पेंट कराकर पुनः अलग फर्जी नंबर का स्टीकर लगा कर सतना जाकर नये शिकार की तलाश कर रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशरूका 35.110 एम.टी सरिया कीमती 21,66,323 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक सी जी/07/सी ए/5851 को जप्त कर प्रकरण में धारा 120बी, 420, 201, 34 भादवि. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।  



गिरफ्तार आरोपी
01.    कमला शंकर उर्फ मुन्ना उर्फ कौशल विश्वकर्मा पिता लालाराम उम्र 48 वर्ष निवासी अमदा थाना हनुमना जिला रींवा मध्य प्रदेश।
02.    राज बहौर पिता चंदू यादव उम्र 29 वर्ष सा, पड़खुढ़ी पोस्ट गांधी ग्राम थाना जमोड़ी जिला सिधी मध्य प्रदेश।
 कार्यवाही में निरीक्षक भरत बरेठ थाना प्रभारी उरला, सउनि. जी.पी.द्विवेदी, प्र.आर. वीरेन्द्र धनकर, आर. राजेन्द्र तिवारी एवं अभिषेक सिंह थाना उरला की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।





विवरण - प्रार्थी उमेश पटेल ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्रभात रोडवेज के नाम से ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। दिनांक 09.02.2022 को ग्रेवेटी फेयरो प्रायवेट लिमिटेड कन्हेरा रोड उरला से कृष्णा कन्ट्रक्शन नरसिंहपुर (बंदी) म0प्र0 का लोहा जिसकी मात्रा 35.110 एम.टी था, को रायपुर से नरसिंहपुर (बंदी) ले जाना था। उक्त लोहा को प्रार्थी ने ट्रक क्रमांक एम पी/66/एच/1445 जिसका चालक कौशल विश्वकर्मा है, के ट्रक में लोड कराकर नरसिंहपुर हेतु रवाना किया था कि ट्रक के चालक कौशल विश्वकर्मा एवं उसके साथी राज बहौर यादव द्वारा 35.110 एम.टी सरिया कीमती 21,66,323 रूपये को कृष्णा कंस्ट्रक्शन नरसिंहपुर (बंदी) म0प्र0 ना पहुंचाकर अमानत में खयानत कर गबन कर दिया एवं उक्त दोनों के द्वारा मोबाईल फोन को भी बंद कर दिया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 42/22 धारा 407 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।



        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री विश्व दीपक त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी उरला श्री भरत बरेठ को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी आरोपियों की पतासाजी करने के साथ ही ट्रक के गुजरने वाले मार्गो व टोल प्लाजा में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर टोल प्लाजा से भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियों की उपस्थिति म.प्र. के जिला सीधी में होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सीधी रवाना होकर आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी कमला शंकर उर्फ मुन्ना उर्फ कौशल विश्वकर्मा एवं राज बहौर को पकड़ा गया।



        पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों पूर्व से ही घटना कारित करने के उद्देश्य से अपराधिक षडयंत्र रचते हुए ग्राम बेमता के पास कुछ सरिया को उतारकर खेत में छिपा दिए एवं ट्रक का नंबर प्लेट बदल दिये एवं बाकी सरिया को खाम घाटी थाना मझौली के जंगल में छिपा दिये एवं साक्ष्य छिपाने की नियत से ट्रक में पेंट कराकर पुनः अलग फर्जी नंबर का स्टीकर लगा कर सतना जाकर नये शिकार की तलाश कर रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशरूका 35.110 एम.टी सरिया कीमती 21,66,323 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक सी जी/07/सी ए/5851 को जप्त कर प्रकरण में धारा 120बी, 420, 201, 34 भादवि. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।  



गिरफ्तार आरोपी
01.    कमला शंकर उर्फ मुन्ना उर्फ कौशल विश्वकर्मा पिता लालाराम उम्र 48 वर्ष निवासी अमदा थाना हनुमना जिला रींवा मध्य प्रदेश।
02.    राज बहौर पिता चंदू यादव उम्र 29 वर्ष सा, पड़खुढ़ी पोस्ट गांधी ग्राम थाना जमोड़ी जिला सिधी मध्य प्रदेश।
 कार्यवाही में निरीक्षक भरत बरेठ थाना प्रभारी उरला, सउनि. जी.पी.द्विवेदी, प्र.आर. वीरेन्द्र धनकर, आर. राजेन्द्र तिवारी एवं अभिषेक सिंह थाना उरला की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।





...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...