श्रीकांत जायसवाल /बैकुठपुर/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद-कोरिया द्वारा जिला मुख्यालय घड़ी चौक बैकुंठपुर में तमिलनाडु के तंजावुर की 17 साल की छात्रा लावण्या ने 19 जनवरी को कीटनाशक पी कर आत्महत्या कर ली थी. इससे ठीक पहले उसने एक वीडियो बनाया था. उस वीडियो में लावण्या ने कहा था कि उसका स्कूल 'सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी' उस पर ईसाई बनने के लिए दबाव बना रहा है. इसके लिए लगातार किए जा रहे उत्पीड़न से परेशान होकर वह अपनी जान देने जा रही।
फिर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।जिसके लिए छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में विरोध के रही है विद्यार्थी परिषद माँग करती है जल्द से जल्द लावण्या को न्याय मिले।आज अभाविप बैकुंठपुर में तमिलनाडु स्टालिन सरकार का पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।साथ ही माँग करती है की अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी जी को तमिलनाडु पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है, जिनको जल्द से जल्द रिहा करने की माँग करती है।
प्रदर्शन कारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता-जिला संयोजक कोरिया-शिवम राजवाड़े ,जिला सह-संयोजक आकाश सिंह , विभाग छात्रा प्रमुख आंशिक राजपूत,नगर मंत्री अभय यादव , महाविद्यालय प्रमुख प्रियांशु उपाध्याय, केशव राजवाड़े,आशीष कुशवाहा, अनिल साहू, दीपक कुशवाहा, शिव सिंह, रजनीश दोहरे, रवीना राजवाड़े, अर्पिता यादव अन्नपूर्णा यादव, पतेश्वरी, अंगेश्वरी, संगीता यादव , पूजा पैकरा, अंजली काशी , आरती साहू , वाहिद , विशाल साहू , विरेंद्र राजवाड़े, मनीष ठाकुर , पंकज, एवं समस्त समस्त विद्यार्थी उपास्थि रहे
श्रीकांत जायसवाल /बैकुठपुर/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद-कोरिया द्वारा जिला मुख्यालय घड़ी चौक बैकुंठपुर में तमिलनाडु के तंजावुर की 17 साल की छात्रा लावण्या ने 19 जनवरी को कीटनाशक पी कर आत्महत्या कर ली थी. इससे ठीक पहले उसने एक वीडियो बनाया था. उस वीडियो में लावण्या ने कहा था कि उसका स्कूल 'सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी' उस पर ईसाई बनने के लिए दबाव बना रहा है. इसके लिए लगातार किए जा रहे उत्पीड़न से परेशान होकर वह अपनी जान देने जा रही।
फिर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।जिसके लिए छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में विरोध के रही है विद्यार्थी परिषद माँग करती है जल्द से जल्द लावण्या को न्याय मिले।आज अभाविप बैकुंठपुर में तमिलनाडु स्टालिन सरकार का पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।साथ ही माँग करती है की अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी जी को तमिलनाडु पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है, जिनको जल्द से जल्द रिहा करने की माँग करती है।
प्रदर्शन कारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता-जिला संयोजक कोरिया-शिवम राजवाड़े ,जिला सह-संयोजक आकाश सिंह , विभाग छात्रा प्रमुख आंशिक राजपूत,नगर मंत्री अभय यादव , महाविद्यालय प्रमुख प्रियांशु उपाध्याय, केशव राजवाड़े,आशीष कुशवाहा, अनिल साहू, दीपक कुशवाहा, शिव सिंह, रजनीश दोहरे, रवीना राजवाड़े, अर्पिता यादव अन्नपूर्णा यादव, पतेश्वरी, अंगेश्वरी, संगीता यादव , पूजा पैकरा, अंजली काशी , आरती साहू , वाहिद , विशाल साहू , विरेंद्र राजवाड़े, मनीष ठाकुर , पंकज, एवं समस्त समस्त विद्यार्थी उपास्थि रहे