खेल post authorJournalist खबरीलाल Sunday ,February 27,2022

news Acapulco (Mexico):: नडाल ने नॉरिस को हराकर करियर का 91वां खिताब जीता:

post

अकापुल्को (मैक्सिको). राफेल नडाल ने इस सप्ताह के
शुरू में कहा था कि उन्हें अपने करियर के आंकड़ों की जानकारी नहीं है. अब वह
इन आंकड़ों पर जरूर गौर करना चाहेंगे.स्पेन के इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने
शनिवार को यहां कैमरून नॉरिस को 6-4, 6-4 से हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस
टूर्नामेंट का खिताब जीता. इससे उन्होंने इस सत्र में अपने रिकार्ड को 15-0
पर पहुंचा दिया जो कि सत्र के शुरू में उनका सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड है.नडाल
ने अपना 91वां एटीपी खिताब जीता. यह उनका वर्ष 2022 में तीसरा खिताब है.
उन्होंने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था.



ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में नडाल अब तीसरे नंबर पर
काबिज इवान लेंडल से केवल तीन खिताब पीछे हैं. जिमी कोनर्स 109 खिताब के
साथ शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद रोजर फेडरर का नंबर आता है. नडाल का
अकापुल्को में यह कुल चौथा खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2005, 2013 और
2020 में यहां खिताब जीता था.इस बीच युगल फाइनल में फेलिसियानो लोपेज और
स्टेफनोस सिटसिपास ने मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर को 7-5, 6-4 से
हराकर खिताब जीता.



अकापुल्को (मैक्सिको). राफेल नडाल ने इस सप्ताह के
शुरू में कहा था कि उन्हें अपने करियर के आंकड़ों की जानकारी नहीं है. अब वह
इन आंकड़ों पर जरूर गौर करना चाहेंगे.स्पेन के इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने
शनिवार को यहां कैमरून नॉरिस को 6-4, 6-4 से हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस
टूर्नामेंट का खिताब जीता. इससे उन्होंने इस सत्र में अपने रिकार्ड को 15-0
पर पहुंचा दिया जो कि सत्र के शुरू में उनका सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड है.नडाल
ने अपना 91वां एटीपी खिताब जीता. यह उनका वर्ष 2022 में तीसरा खिताब है.
उन्होंने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था.



ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में नडाल अब तीसरे नंबर पर
काबिज इवान लेंडल से केवल तीन खिताब पीछे हैं. जिमी कोनर्स 109 खिताब के
साथ शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद रोजर फेडरर का नंबर आता है. नडाल का
अकापुल्को में यह कुल चौथा खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2005, 2013 और
2020 में यहां खिताब जीता था.इस बीच युगल फाइनल में फेलिसियानो लोपेज और
स्टेफनोस सिटसिपास ने मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर को 7-5, 6-4 से
हराकर खिताब जीता.



...
...
...
...
...
...
...
...