विविध न्यूज़ :: शॉपिंग की लत को इन उपायों से कर सकती हैं कंट्रोल और बचा सकती हैं ज्यादा पैसे:

post

डिस्काउंट्स, सेल और ऑफर्स ऐसे शब्द हैं जो कान में पड़ते ही शॉपिंग की क्रेविंग को बढ़ाने का काम करते हैं। जिनके चलते अकसर ही महिलाएं उन चीज़ों की भी खरीददारी कर लेती हैं जिनकी उन्हें जरूरत भी नहीं होती। फिर बाद में पैसे बर्बाद होने का अफसोस करती हैं। शॉपिंग की लत को आसानी से कंट्रोल करना तो मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। महिलाओं के लिए तो ये एक तरह का स्ट्रेस बस्टर होता है लेकिन इस चक्कर में कई बार बजट से ज्यादा शॉपिंग हो जाती है। तो अपनी इस आदत को आप कैसे कंट्रोल कर सकती हैं आइए जानते हैं इस बारे में...

1. इनवेस्टमेंट और सेविंग्स पर करें फोकस

अपनी सैलेरी का आधे से ज्यादा पैसा सेविंग्स और इनवेस्टमेंट में यूज करें। इससे बैंक में लिमिटेड पैसे रहेंगे जो आपको खर्च करने से खुद-ब-खुद रोकेंगे। ये काम महीने की शुरुआत में ही कर लिया करें। जरूरी बिल, घर के सामान और काम के लिए पैसे निकालकर बचे हुए सारे पैसों को SIP, म्यूचुअल फंड्स या फिर किसी फिक्स डिपॉजिट में लगाएं।

2. सेल अलर्ट्स और प्रमोशनल ईमेल्स को अनसब्सक्राइब कर दें

शॉपिंग की क्रेविंग को रोकने का ये एक बहुत ही उपयोगी तरीका है। इन मेल्स और अलर्ट्स के जरिए वेबसाइट पर चलने वाले सेल और डिस्काउंट्स का मैसेज आता रहता है जिसके बाद वेबसाइट खोलनी ही पड़ती है और कुछ न कुछ पसंद आ ही जाता है।

3. पार्टनर से डिस्कस करें

ये आइडिया कई बार काम कर भी सकता है और नहीं भी। मतलब अगर आपके पार्टनर भी सेविंग्स को लेकर अवेयर रहते हैं तो डेफिनेटली आपको बेवजह की शॉपिंग करने से रोकेंगे हीं लेकिन अगर वो खुद भी शॉपिंग फ्रीक हैं तो शायद वहां ये आइडिया काम न करें। लेकिन ज्यादातर मामलों में पार्टनर से डिस्कस करना फायदेमंद ही साबित होता है।



डिस्काउंट्स, सेल और ऑफर्स ऐसे शब्द हैं जो कान में पड़ते ही शॉपिंग की क्रेविंग को बढ़ाने का काम करते हैं। जिनके चलते अकसर ही महिलाएं उन चीज़ों की भी खरीददारी कर लेती हैं जिनकी उन्हें जरूरत भी नहीं होती। फिर बाद में पैसे बर्बाद होने का अफसोस करती हैं। शॉपिंग की लत को आसानी से कंट्रोल करना तो मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। महिलाओं के लिए तो ये एक तरह का स्ट्रेस बस्टर होता है लेकिन इस चक्कर में कई बार बजट से ज्यादा शॉपिंग हो जाती है। तो अपनी इस आदत को आप कैसे कंट्रोल कर सकती हैं आइए जानते हैं इस बारे में...

1. इनवेस्टमेंट और सेविंग्स पर करें फोकस

अपनी सैलेरी का आधे से ज्यादा पैसा सेविंग्स और इनवेस्टमेंट में यूज करें। इससे बैंक में लिमिटेड पैसे रहेंगे जो आपको खर्च करने से खुद-ब-खुद रोकेंगे। ये काम महीने की शुरुआत में ही कर लिया करें। जरूरी बिल, घर के सामान और काम के लिए पैसे निकालकर बचे हुए सारे पैसों को SIP, म्यूचुअल फंड्स या फिर किसी फिक्स डिपॉजिट में लगाएं।

2. सेल अलर्ट्स और प्रमोशनल ईमेल्स को अनसब्सक्राइब कर दें

शॉपिंग की क्रेविंग को रोकने का ये एक बहुत ही उपयोगी तरीका है। इन मेल्स और अलर्ट्स के जरिए वेबसाइट पर चलने वाले सेल और डिस्काउंट्स का मैसेज आता रहता है जिसके बाद वेबसाइट खोलनी ही पड़ती है और कुछ न कुछ पसंद आ ही जाता है।

3. पार्टनर से डिस्कस करें

ये आइडिया कई बार काम कर भी सकता है और नहीं भी। मतलब अगर आपके पार्टनर भी सेविंग्स को लेकर अवेयर रहते हैं तो डेफिनेटली आपको बेवजह की शॉपिंग करने से रोकेंगे हीं लेकिन अगर वो खुद भी शॉपिंग फ्रीक हैं तो शायद वहां ये आइडिया काम न करें। लेकिन ज्यादातर मामलों में पार्टनर से डिस्कस करना फायदेमंद ही साबित होता है।



...
...
...
...
...
...
...
...