Breaking News

news raipur:: प्रश्न पूछने की आनलाइन व्यवस्था से विधानसभा हर साल बचाएगा 2.2 टन कागज:

post

 रायपुर । राज्य विधानसभा ने मौजूदा बजट
सत्र में पहली बार सदस्यों के लिए आनलाइन प्रश्न की सूचना देने की व्यवस्था
लागू की है। निर्धारित समय में सचिवालय को 1,682 प्रश्नों की सूचना
सदस्यों ने दी है। इसमें 1,499 यानी करीब 90 प्रतिशत प्रश्न आनलाइन प्राप्त
हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष डा. चरण दास महंत ने इसे बेहद ही सकारात्मक
बताते हुए कहा कि हम धीरे-धीरे पेपर लेस (कागज विहीन) कामकाज की ओर बढ़ रहे
हैं। आइआइटी खड़गपुर की प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया
कि इसी एक बदलाव से हम हर वर्ष 2.2 टन कागज बचा सकते हैं, जिसे तैयार करने
के लिए करीब 58 वृक्ष काटने पड़ते हैं। विधानसभा के
समिति कक्ष में शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में डा. महंत ने बताया कि
प्रश्न पूछने की आनलाइन व्यवस्था के अध्ययन का काम आइआइटी खड़गपुर को सौंपा
गया है। उन्होंने बताया कि देश में हिमाचल विधानसभा में पेपर लेस कामकाज हो
रहा है। संसद में भी इस दिश्ाा में विचार किया जा रहा है। इसे देखते हुए
हमने भी आनलाइन प्रश्न पूछने की व्यवस्था लागू कर इस दिश्ाा में पहल की है।



 रायपुर । राज्य विधानसभा ने मौजूदा बजट
सत्र में पहली बार सदस्यों के लिए आनलाइन प्रश्न की सूचना देने की व्यवस्था
लागू की है। निर्धारित समय में सचिवालय को 1,682 प्रश्नों की सूचना
सदस्यों ने दी है। इसमें 1,499 यानी करीब 90 प्रतिशत प्रश्न आनलाइन प्राप्त
हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष डा. चरण दास महंत ने इसे बेहद ही सकारात्मक
बताते हुए कहा कि हम धीरे-धीरे पेपर लेस (कागज विहीन) कामकाज की ओर बढ़ रहे
हैं। आइआइटी खड़गपुर की प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया
कि इसी एक बदलाव से हम हर वर्ष 2.2 टन कागज बचा सकते हैं, जिसे तैयार करने
के लिए करीब 58 वृक्ष काटने पड़ते हैं। विधानसभा के
समिति कक्ष में शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में डा. महंत ने बताया कि
प्रश्न पूछने की आनलाइन व्यवस्था के अध्ययन का काम आइआइटी खड़गपुर को सौंपा
गया है। उन्होंने बताया कि देश में हिमाचल विधानसभा में पेपर लेस कामकाज हो
रहा है। संसद में भी इस दिश्ाा में विचार किया जा रहा है। इसे देखते हुए
हमने भी आनलाइन प्रश्न पूछने की व्यवस्था लागू कर इस दिश्ाा में पहल की है।



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...