Breaking News

News Raipur :: बृजमोहन ने उठाया विधानसभा में मामला - रायपुर में यूजर चार्ज की मनमानी वसूली बंद हो:

post

  1. रायपुर में यूजर चार्ज की मनमानी वसूली बंद हो।
  2. रायपुर के यूजर्स चार्ज का युक्ति युक्तिकरण किया जाए।

रायपुर / भाजपा  विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर नगर निगम द्वारा जनता से मनमाने यूजर चार्ज वसूली का मामला विधानसभा में उठाते हुए कहा है कि मनमाने  यूजर चार्ज की वसूली के चलते शहर की जनता व छोटे व्यवसाई  त्रास्त  हैं  । सफाई के मामले में देश के नंबर वन शहर इंदौर  ,  देश के अन्य शहर  भोपाल दिल्ली मुंबई भुनेश्वर , चंडीगढ़  जैसे शहर में भी रायपुर जितना यूजर चार्ज नहीं वसूला जा रहा है रायपुर नगर निगम रायपुर की जनता के साथ यूजर चार्ज के नाम पर मनमानी कर रही है। सरकार इस दिशा में तत्काल कदम उठाए और रायपुर में लग रहे यूजर चार्ज का युक्ति युक्त करण किया जाए । यह भी देखने में आ रहा है कि लोगों को ₹4000 का संपत्ति कर देंने वाले लोगो को  7800  रुपये  का यूजर चार्ज वसूला जा रहा है। छोटे छोटे  व्यवसायियों , दुकानदारों  को जिनका दुकान का  5000 रुपये संपत्ति कर  पटाना है उन्हें 7800 हजार रुपये  , छोटे फल व शब्जी दुकानों को 6जिन्हें 3000 व 4000 का संपत्ति कर पटाना है उन्हें 12400 का यूजर चार्ज  लिया जा रहा है ।

अग्रवाल ने कहा कि मनमाने यूजर चार्ज  वसूली से जनता त्रस्त है अतः जब तक यूजर चार्ज का  युक्तियुक्तकरण  नही  किया जाता तब तक वसूली बंद हो ।


  1. रायपुर में यूजर चार्ज की मनमानी वसूली बंद हो।
  2. रायपुर के यूजर्स चार्ज का युक्ति युक्तिकरण किया जाए।

रायपुर / भाजपा  विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर नगर निगम द्वारा जनता से मनमाने यूजर चार्ज वसूली का मामला विधानसभा में उठाते हुए कहा है कि मनमाने  यूजर चार्ज की वसूली के चलते शहर की जनता व छोटे व्यवसाई  त्रास्त  हैं  । सफाई के मामले में देश के नंबर वन शहर इंदौर  ,  देश के अन्य शहर  भोपाल दिल्ली मुंबई भुनेश्वर , चंडीगढ़  जैसे शहर में भी रायपुर जितना यूजर चार्ज नहीं वसूला जा रहा है रायपुर नगर निगम रायपुर की जनता के साथ यूजर चार्ज के नाम पर मनमानी कर रही है। सरकार इस दिशा में तत्काल कदम उठाए और रायपुर में लग रहे यूजर चार्ज का युक्ति युक्त करण किया जाए । यह भी देखने में आ रहा है कि लोगों को ₹4000 का संपत्ति कर देंने वाले लोगो को  7800  रुपये  का यूजर चार्ज वसूला जा रहा है। छोटे छोटे  व्यवसायियों , दुकानदारों  को जिनका दुकान का  5000 रुपये संपत्ति कर  पटाना है उन्हें 7800 हजार रुपये  , छोटे फल व शब्जी दुकानों को 6जिन्हें 3000 व 4000 का संपत्ति कर पटाना है उन्हें 12400 का यूजर चार्ज  लिया जा रहा है ।

अग्रवाल ने कहा कि मनमाने यूजर चार्ज  वसूली से जनता त्रस्त है अतः जब तक यूजर चार्ज का  युक्तियुक्तकरण  नही  किया जाता तब तक वसूली बंद हो ।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...