सोशल मीडिया पर गुस्साए अभ्यर्थी
रिजल्ट में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी पिछले कुछ दिनों से अपना
गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले चुनाव, फिर परिणाम, उसके
बाद विभागों का बंटवारा... उसके बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है।
भर्तियों की बात बाद में करें, पहले यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी होना चाहिए।
यह परीक्षा तीन सालों से लटकी हुई है।
यूपीटीईटी
में अनारक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 60 फीसदी और ओबीसी /
एससी / एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 55 फीसदी तय किए गए हैं। रिजल्ट
जारी करने के बाद यूपीटीईटी कट ऑफ जारी की जाएगी।
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्टों में किया
गया था। इसमें कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें
से कुल 18,22,112 (84.15 फीसदी) सम्मिलित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए
आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302
(83.09) उपस्थित हुए थे। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पंजीकृत 8,73,552
अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए थे।
UPTET Result 2021: रिजल्ट ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in या पर जाएं।
- यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर समेत सभी डिटेल्स डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।