अंबिकापुर। वन कर्मियों की चल रही हड़ताल के बीच सरगुजा वन वृत्त के
जंगलों में जगह-जगह आग लगी हुई है। हालांकि इसे अधिकारी खतरनाक आग का दर्जा
नहीं दे रहे हैं लेकिन आग का दायरा लगभग सभी जंगलों में बढ़ रहा है। इन
सबके बीच सोमवार को मुख्य वन संरक्षक सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव ने सरगुजा
और बलरामपुर वन मंडल क्षेत्र में जंगली इलाकों का भ्रमण कर वहां आग की
स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान वे स्वयं जंगल में लगी आग को बुझाने जुट
गए। उनके साथ सरगुजा वन मंडलाधिकारी पंकज कमल और बलरामपुर के वन
मंडलाधिकारी विवेकानंद झा भी जंगल में लगी आग को बुझाते रहे। फायर
वाचर और चौकीदारों की मदद से अधिकारियों ने इलाके में लगी आग के बीच लाइन
काट कर उस पर काबू पाया। सीसीएफ ने इस दौरान लुंड्रा क्षेत्र के दूरस्थ
हाथी प्रभावित इलाकों का भी जायजा लिया और ग्रामीणों को महुआ एकत्र करने के
दौरान सावधानी और सुरक्षा बरतने की सलाह दी और दिन ढलते ही घरों की ओर
लौटने की समझाइश भी दी।
अंबिकापुर। वन कर्मियों की चल रही हड़ताल के बीच सरगुजा वन वृत्त के
जंगलों में जगह-जगह आग लगी हुई है। हालांकि इसे अधिकारी खतरनाक आग का दर्जा
नहीं दे रहे हैं लेकिन आग का दायरा लगभग सभी जंगलों में बढ़ रहा है। इन
सबके बीच सोमवार को मुख्य वन संरक्षक सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव ने सरगुजा
और बलरामपुर वन मंडल क्षेत्र में जंगली इलाकों का भ्रमण कर वहां आग की
स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान वे स्वयं जंगल में लगी आग को बुझाने जुट
गए। उनके साथ सरगुजा वन मंडलाधिकारी पंकज कमल और बलरामपुर के वन
मंडलाधिकारी विवेकानंद झा भी जंगल में लगी आग को बुझाते रहे। फायर
वाचर और चौकीदारों की मदद से अधिकारियों ने इलाके में लगी आग के बीच लाइन
काट कर उस पर काबू पाया। सीसीएफ ने इस दौरान लुंड्रा क्षेत्र के दूरस्थ
हाथी प्रभावित इलाकों का भी जायजा लिया और ग्रामीणों को महुआ एकत्र करने के
दौरान सावधानी और सुरक्षा बरतने की सलाह दी और दिन ढलते ही घरों की ओर
लौटने की समझाइश भी दी।