Breaking News

news Jashpurnagar:: प्लाईवुड दुकान में भड़की आग,बीमार महिला की झुलस कर मौत:

post

 जशपुरनगर। प्लाईवुड दुकान में लगी भीषण आग में झुलस कर महिला की मौत हो
गई। भीषण हादसे में आसपास की दूसरी दुकानों को भी नुकसान पहुंचा हैं। हादसा
मंगलवार की तड़के 2 से 3 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक
कुनकुरी के बाजारडांड़ में स्थित पूजा प्लाईवुड में सुबह अचानक आग लग गई।
दुकान संचालक शिव कुमार बंग और उनका परिवार दुकान के उपरी मंजिल में रहते
हैं। सुबह का समय होने की वजह से पूरा परिवार गहरी निद्रा में था। आग के
चारों ओर फैल जाने के बाद,हादसे की भनक इस परिवार को मिल पाई। किसी तरह जान
बचा कर शिव कुमार बंग स्वजनों सहित नीचे भागे। लेकिन इस बीच,आग चारों ओर
फैल चुका था। श्रीमती रचना बंग 58 वर्ष उपर के कमरे में फंस चुकी थी। आग की
चपेट में आने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला पैरालिसिस की मरीज
थी। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग
लगी है। समाचार लिखे जाने तक,मलबे में दबी हुई महिला के शव को निकालने की
कोशिश जारी है। घटना की सूचना पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल और एसपी विजय
अग्रवाल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का निरीक्षण किया।



 जशपुरनगर। प्लाईवुड दुकान में लगी भीषण आग में झुलस कर महिला की मौत हो
गई। भीषण हादसे में आसपास की दूसरी दुकानों को भी नुकसान पहुंचा हैं। हादसा
मंगलवार की तड़के 2 से 3 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक
कुनकुरी के बाजारडांड़ में स्थित पूजा प्लाईवुड में सुबह अचानक आग लग गई।
दुकान संचालक शिव कुमार बंग और उनका परिवार दुकान के उपरी मंजिल में रहते
हैं। सुबह का समय होने की वजह से पूरा परिवार गहरी निद्रा में था। आग के
चारों ओर फैल जाने के बाद,हादसे की भनक इस परिवार को मिल पाई। किसी तरह जान
बचा कर शिव कुमार बंग स्वजनों सहित नीचे भागे। लेकिन इस बीच,आग चारों ओर
फैल चुका था। श्रीमती रचना बंग 58 वर्ष उपर के कमरे में फंस चुकी थी। आग की
चपेट में आने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला पैरालिसिस की मरीज
थी। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग
लगी है। समाचार लिखे जाने तक,मलबे में दबी हुई महिला के शव को निकालने की
कोशिश जारी है। घटना की सूचना पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल और एसपी विजय
अग्रवाल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का निरीक्षण किया।



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...