Breaking News

News New Delhi:: देश में ही सैन्य प्रणालियों, हथियारों, तकनीक और गोला-बारूद के उत्पादन और विकास को बढ़ावा मिलेगा:

post




नई दिल्ली. हथियारों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता
हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाते हुए भारत ने 101 ऐसे हथियारों की लिस्ट जारी
की है, जिन्हें विदेश से आयात नहीं किया जाएगा. यह इस तरह की तीसरी लिस्ट
है. इससे पहले 2020 और 2021 में दो नेगेटिव आर्म्स इंपोर्ट लिस्ट जारी करके
209 हथियारों का इंपोर्ट प्रतिबंधित किया जा चुका है. रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह ने तीसरी लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इससे देश में ही सैन्य
प्रणालियों, हथियारों, तकनीक और गोला-बारूद के उत्पादन और विकास को बढ़ावा
मिलेगा. विदेशी हथियारों और सिस्टम पर निर्भरता घटेगी, जिनकी सुरक्षा में
सेंध लगने का खतरा रहता है.



सरकार की ओर से जारी तीसरी लिस्ट में हल्के टैंक, फिट की जाने वाली
आर्टिलरी गन, नेवी के यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, कुछ तरह के ड्रोन, मीडियम रेंज
की एंटी शिप और एंटी रेडिएशन मिसाइलें शामिल हैं. इनके अलावा नेक्स्ट
जेनरेशन के तटीय गश्ती वाहन, नेवी के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम, MF-STAR
वॉरशिप रडार, एडवांस हल्के टॉरपीडो और कुछ रॉकेट्स आदि भी हैं. इनके आयात
पर दिसंबर 2022 से दिसंबर 2027 तक के लिए प्रतिबंध लगाया गया है.



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हुवावे पर
अमेरिका द्वारा लगाई गई पाबंदियों का हवाला देते हुए कहा कि आजकल के अधिकतर
हथियार इलेक्ट्रॉनिक होते हैं, सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से चलाए जाते हैं.
ऐसे में इनके हैक किए जाने का भी खतरा रहता है. इन हथियार प्रणालियों के
फूल प्रूफ होने का कितना भी दावा किया जाए, लेकिन सुरक्षा में सेंध लगने की
आशंका बनी रहती है. पहले जमाने में टैंक, होवित्जर तोपें और हेलिकॉप्टर तक
मैकेनिकल हुआ करते थे, जिनके सिस्टम में दूर बैठकर छेड़छाड़ करना संभव
नहीं होता था. लेकिन अब तकनीक बदल गई है. आजकल के जमाने में हथियारों को
कहीं दूर बैठकर भी कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि
ज्यादा से ज्यादा हथियार और हथियार प्रणालियां देश में ही बनाई जाएं ताकि
इनकी सुरक्षा की गारंटी रहे.









नई दिल्ली. हथियारों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता
हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाते हुए भारत ने 101 ऐसे हथियारों की लिस्ट जारी
की है, जिन्हें विदेश से आयात नहीं किया जाएगा. यह इस तरह की तीसरी लिस्ट
है. इससे पहले 2020 और 2021 में दो नेगेटिव आर्म्स इंपोर्ट लिस्ट जारी करके
209 हथियारों का इंपोर्ट प्रतिबंधित किया जा चुका है. रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह ने तीसरी लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इससे देश में ही सैन्य
प्रणालियों, हथियारों, तकनीक और गोला-बारूद के उत्पादन और विकास को बढ़ावा
मिलेगा. विदेशी हथियारों और सिस्टम पर निर्भरता घटेगी, जिनकी सुरक्षा में
सेंध लगने का खतरा रहता है.



सरकार की ओर से जारी तीसरी लिस्ट में हल्के टैंक, फिट की जाने वाली
आर्टिलरी गन, नेवी के यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, कुछ तरह के ड्रोन, मीडियम रेंज
की एंटी शिप और एंटी रेडिएशन मिसाइलें शामिल हैं. इनके अलावा नेक्स्ट
जेनरेशन के तटीय गश्ती वाहन, नेवी के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम, MF-STAR
वॉरशिप रडार, एडवांस हल्के टॉरपीडो और कुछ रॉकेट्स आदि भी हैं. इनके आयात
पर दिसंबर 2022 से दिसंबर 2027 तक के लिए प्रतिबंध लगाया गया है.



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हुवावे पर
अमेरिका द्वारा लगाई गई पाबंदियों का हवाला देते हुए कहा कि आजकल के अधिकतर
हथियार इलेक्ट्रॉनिक होते हैं, सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से चलाए जाते हैं.
ऐसे में इनके हैक किए जाने का भी खतरा रहता है. इन हथियार प्रणालियों के
फूल प्रूफ होने का कितना भी दावा किया जाए, लेकिन सुरक्षा में सेंध लगने की
आशंका बनी रहती है. पहले जमाने में टैंक, होवित्जर तोपें और हेलिकॉप्टर तक
मैकेनिकल हुआ करते थे, जिनके सिस्टम में दूर बैठकर छेड़छाड़ करना संभव
नहीं होता था. लेकिन अब तकनीक बदल गई है. आजकल के जमाने में हथियारों को
कहीं दूर बैठकर भी कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि
ज्यादा से ज्यादा हथियार और हथियार प्रणालियां देश में ही बनाई जाएं ताकि
इनकी सुरक्षा की गारंटी रहे.






...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...