बिलासपुर। कबीरदास की दी हुई शिक्षाओं पर चलकर ही
समाज का उत्थान संभव है। उक्त बातें विधायक डा. केके ध्रुव ने टिकठी में
श्रीमहायज्ञ 16 सतगुरु पूजा चौकी के तीन दिवसीय कार्यक्रम केे समापन में
विधायक डा. केके ध्रुव ने कही। तीन दिवसीय कबीर सत्संग व
प्रवचन कार्यक्रम के समापन में विधायक डा. ध्रुव ने संबोधित किया।
कांग्रेस के जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता बड़ी संख्या में ग्रामीण जन
महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। उन्होंने कबीरपंथी साधु संतों व हजारों
श्रद्धालुओं के साथ टिकठी में बनने वाली जिले की एकमात्र गुरु कबीरदास के
सार्वजनिक मंदिर के भूमिपूजन किया। ज्ञात हो कि कबीरदास के वचनों व उनकी
शिक्षाओं को कबीरपंथी साधु संतों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विधायक डा.
ध्रुव ने कहा कि कबीरदास समस्त मानवता के उपकार व कल्याण के लिए कार्य किए
थे। उन्होंने कहा कि उनकी दी हुई शिक्षा व सिंद्धान्तों को ग्रहण करने से
ही समाज की भलाई संभव है।
बिलासपुर। कबीरदास की दी हुई शिक्षाओं पर चलकर ही
समाज का उत्थान संभव है। उक्त बातें विधायक डा. केके ध्रुव ने टिकठी में
श्रीमहायज्ञ 16 सतगुरु पूजा चौकी के तीन दिवसीय कार्यक्रम केे समापन में
विधायक डा. केके ध्रुव ने कही। तीन दिवसीय कबीर सत्संग व
प्रवचन कार्यक्रम के समापन में विधायक डा. ध्रुव ने संबोधित किया।
कांग्रेस के जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता बड़ी संख्या में ग्रामीण जन
महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। उन्होंने कबीरपंथी साधु संतों व हजारों
श्रद्धालुओं के साथ टिकठी में बनने वाली जिले की एकमात्र गुरु कबीरदास के
सार्वजनिक मंदिर के भूमिपूजन किया। ज्ञात हो कि कबीरदास के वचनों व उनकी
शिक्षाओं को कबीरपंथी साधु संतों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विधायक डा.
ध्रुव ने कहा कि कबीरदास समस्त मानवता के उपकार व कल्याण के लिए कार्य किए
थे। उन्होंने कहा कि उनकी दी हुई शिक्षा व सिंद्धान्तों को ग्रहण करने से
ही समाज की भलाई संभव है।