Breaking News

हल्दी से करें कॉम्बिनेशन स्किन की केयर, ये फेस पैक करें ट्राई:

post

vमार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा आप घरेलू नुस्खों ( Skin
care home remedies ) से भी कॉम्बिनेशन स्किन की बेस्ट केयर कर सकते हैं.
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी कॉम्बिनेशन स्किन को कई समस्याओं से दूर रखकर
उसे ग्लोइंग बना सकती है. इस लेख में हम आपको हल्दी के फेस पैक्स के बारे
में बताने जा रहे हैं.



हर किसी की स्किन का अलग टाइप ( Skin type tips ) होता है. किसी की स्किन ड्राई होती है, तो किसी की स्किन ऑयली ( Oily skin care )
होती है. कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव भी होती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक
व्यक्ति को अपनी स्किन के टाइप के मुताबिक ही उसकी केयर करनी चाहिए. अगर
ऐसा नहीं किया जाए, तो चेहरे पर फायदे के बजाय नुकसान नजर आने लगता है.
क्या आप जानते हैं कि लोगों की कॉम्बिनेशन स्किन ( Combination skin care tips )
भी होती है. ऐसे लोगों की स्किन ऑयली और ड्राई दोनों होती है. इसमें स्किन
का कुछ हिस्सा जैसे नाक ऑयली होती है वहीं बाकी जगह ड्राई होती है. ऐसे
लोगों को स्किन का ध्यान रखने में खासी परेशानियां आती हैं.


मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा आप घरेलू नुस्खों से भी
कॉम्बिनेशन स्किन की बेस्ट केयर कर सकते हैं. औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी
कॉम्बिनेशन स्किन को कई समस्याओं से दूर रखकर उसे ग्लोइंग बना सकती है. इस
लेख में हम आपको हल्दी के फेस पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.


हल्दी और शहद


इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को स्किन केयर में कारगर माना जाता है. जहां
हल्दी स्किन की रंगत को सुधारेगी, वहीं शहद से उसे सॉफ्ट रखने में आपको मदद
मिल सकती है. हल्दी के एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण स्किन पर आने
वाले पिंपल्स को भी खत्म कर सकते हैं. कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों को नाक
पर ऑयल के कारण वाइट और ब्लैक हेड्स की प्रॉब्लम तंग करती है. दोनों
इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर लगाएं और कुछ मिनटों बाद गुनगुने पानी से रिमूव कर
लें.


हल्दी और नींबू


इन दोनों को चेहरे की रंगत वापस लाने में सक्षम माना जाता है. एक कटोरी
लें और इसमें आधे नींबू का रस निचोड़े. अब इसमें आधा चम्मच हल्दी का पाउडर
मिलाएं और फिर पेस्ट बनाकर इस पैक को चेहरे पर लगाएं. करीब आधे घंटे बाद इस
फेस पैक को वॉश कर लें. नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन को अंदर से
रिपेयर करके उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा.


हल्दी और नीम


एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से पूर्ण ये दोनों चीजें कॉम्बिनेशन
स्किन पर होने वाले पिंपल्स और एक्ने को दूर कर सकते हैं. इनका पैक बनाने
के लिए आपको नीम के पत्तों का पेस्ट बनाना होगा. इसमें आधा चम्मच हल्दी
मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव
है, तो इसके इस्तेमाल से पहले पेस्ट का पेच टेस्ट जरूर कर लें.





vमार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा आप घरेलू नुस्खों ( Skin
care home remedies ) से भी कॉम्बिनेशन स्किन की बेस्ट केयर कर सकते हैं.
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी कॉम्बिनेशन स्किन को कई समस्याओं से दूर रखकर
उसे ग्लोइंग बना सकती है. इस लेख में हम आपको हल्दी के फेस पैक्स के बारे
में बताने जा रहे हैं.



हर किसी की स्किन का अलग टाइप ( Skin type tips ) होता है. किसी की स्किन ड्राई होती है, तो किसी की स्किन ऑयली ( Oily skin care )
होती है. कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव भी होती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक
व्यक्ति को अपनी स्किन के टाइप के मुताबिक ही उसकी केयर करनी चाहिए. अगर
ऐसा नहीं किया जाए, तो चेहरे पर फायदे के बजाय नुकसान नजर आने लगता है.
क्या आप जानते हैं कि लोगों की कॉम्बिनेशन स्किन ( Combination skin care tips )
भी होती है. ऐसे लोगों की स्किन ऑयली और ड्राई दोनों होती है. इसमें स्किन
का कुछ हिस्सा जैसे नाक ऑयली होती है वहीं बाकी जगह ड्राई होती है. ऐसे
लोगों को स्किन का ध्यान रखने में खासी परेशानियां आती हैं.


मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा आप घरेलू नुस्खों से भी
कॉम्बिनेशन स्किन की बेस्ट केयर कर सकते हैं. औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी
कॉम्बिनेशन स्किन को कई समस्याओं से दूर रखकर उसे ग्लोइंग बना सकती है. इस
लेख में हम आपको हल्दी के फेस पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.


हल्दी और शहद


इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को स्किन केयर में कारगर माना जाता है. जहां
हल्दी स्किन की रंगत को सुधारेगी, वहीं शहद से उसे सॉफ्ट रखने में आपको मदद
मिल सकती है. हल्दी के एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण स्किन पर आने
वाले पिंपल्स को भी खत्म कर सकते हैं. कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों को नाक
पर ऑयल के कारण वाइट और ब्लैक हेड्स की प्रॉब्लम तंग करती है. दोनों
इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर लगाएं और कुछ मिनटों बाद गुनगुने पानी से रिमूव कर
लें.


हल्दी और नींबू


इन दोनों को चेहरे की रंगत वापस लाने में सक्षम माना जाता है. एक कटोरी
लें और इसमें आधे नींबू का रस निचोड़े. अब इसमें आधा चम्मच हल्दी का पाउडर
मिलाएं और फिर पेस्ट बनाकर इस पैक को चेहरे पर लगाएं. करीब आधे घंटे बाद इस
फेस पैक को वॉश कर लें. नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन को अंदर से
रिपेयर करके उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा.


हल्दी और नीम


एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से पूर्ण ये दोनों चीजें कॉम्बिनेशन
स्किन पर होने वाले पिंपल्स और एक्ने को दूर कर सकते हैं. इनका पैक बनाने
के लिए आपको नीम के पत्तों का पेस्ट बनाना होगा. इसमें आधा चम्मच हल्दी
मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव
है, तो इसके इस्तेमाल से पहले पेस्ट का पेच टेस्ट जरूर कर लें.





...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...