Breaking News

फेल हो गया प्यार का हर टाइम टेबल:

post

  1. लंदनः ब्राजील का एक शख्स एक नहीं दो नहीं बल्कि नौ शादियां रचाकर अपनी पत्नी के साथ रह रहा है. यह खख्स अपनी सभी पत्नियों से मिलने के लिए समय निर्धारित किया या यूं कहें कि टाइम-टेबल फिक्स किया. शुरुआत के दिनों में वह इस टाइम टेबल को फॉलो करते हुए जिंदगी आराम से गुजार रहा था. हालांकि कुछ ही दिनों बाद उसे परेशानी होने लगी.
    टाइम-टेबल को लेकर शख्स ने दिया बयान
    द सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक खख्स का नाम आर्थर ओ उर्सो है. आर्थर ओ उर्सो ने बताया कि टाइम-टेबल को बनाए रखना थकाऊ है. उर्सो ने उस समय सुर्खियां बटोरीं थी जब उन्होंने सामूहिक रूप से अपनी नौ पत्नियों से 'मुक्त प्रेम का जश्न मनाने' और 'एकाधिकार के खिलाफ विरोध' करने के लिए शादी की थी.
    आर्थर ने कहा कि उन्होंने अधिक 'प्राकृतिक' दृष्टिकोण के लिए टाइम-टेबल को त्याग दिया. उन्होंने बताया कि टाइम-टेबल और नौ पत्नियां होने के कारण उनका शादीशुदा जिंदगी कभी बेहतर नहीं रहीं.
    अब जिंदगी हो गई है स्वभाविक
    अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कई शादियां करने के बाद जब वह सभी पत्नियों को समय नहीं दे पा रहा था तभी उर्से के दिमाग में टाइम टेबल का ख्याल आया. उर्से के दिमाग में यह बात घूमी कि वह अपनी सभी पत्नियों को टाइम-टेबल बना कर समय दे.
    टाइम-टेबल को लेकर उर्से ने कहा कि मेरे जैसे बिंदास पति के लिए टाइम-टेबल फॉलो करना मुश्किल साबित हो रहा था. इस कारण जीवन अधिक तनावपूर्ण हो गया था. लेकिन जैसे ही उन्होंने इस टाइम-टेबल को खत्म किया जिंदगी स्वभाविक रूप से चलने लगी

  1. लंदनः ब्राजील का एक शख्स एक नहीं दो नहीं बल्कि नौ शादियां रचाकर अपनी पत्नी के साथ रह रहा है. यह खख्स अपनी सभी पत्नियों से मिलने के लिए समय निर्धारित किया या यूं कहें कि टाइम-टेबल फिक्स किया. शुरुआत के दिनों में वह इस टाइम टेबल को फॉलो करते हुए जिंदगी आराम से गुजार रहा था. हालांकि कुछ ही दिनों बाद उसे परेशानी होने लगी.
    टाइम-टेबल को लेकर शख्स ने दिया बयान
    द सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक खख्स का नाम आर्थर ओ उर्सो है. आर्थर ओ उर्सो ने बताया कि टाइम-टेबल को बनाए रखना थकाऊ है. उर्सो ने उस समय सुर्खियां बटोरीं थी जब उन्होंने सामूहिक रूप से अपनी नौ पत्नियों से 'मुक्त प्रेम का जश्न मनाने' और 'एकाधिकार के खिलाफ विरोध' करने के लिए शादी की थी.
    आर्थर ने कहा कि उन्होंने अधिक 'प्राकृतिक' दृष्टिकोण के लिए टाइम-टेबल को त्याग दिया. उन्होंने बताया कि टाइम-टेबल और नौ पत्नियां होने के कारण उनका शादीशुदा जिंदगी कभी बेहतर नहीं रहीं.
    अब जिंदगी हो गई है स्वभाविक
    अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कई शादियां करने के बाद जब वह सभी पत्नियों को समय नहीं दे पा रहा था तभी उर्से के दिमाग में टाइम टेबल का ख्याल आया. उर्से के दिमाग में यह बात घूमी कि वह अपनी सभी पत्नियों को टाइम-टेबल बना कर समय दे.
    टाइम-टेबल को लेकर उर्से ने कहा कि मेरे जैसे बिंदास पति के लिए टाइम-टेबल फॉलो करना मुश्किल साबित हो रहा था. इस कारण जीवन अधिक तनावपूर्ण हो गया था. लेकिन जैसे ही उन्होंने इस टाइम-टेबल को खत्म किया जिंदगी स्वभाविक रूप से चलने लगी

...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...