अंबिकापुर । सोने के बिस्किट की लालच में अंबिकापुर का व्यक्ति
करीब चार लाख
रुपये की ठगी का शिकार हो गया।जालसाजों ने सैंपल के रूप में तो असली सोना
का टुकड़ा दिया लेकिन रुपये लेने के बाद नकली सोना थमा दिया।अंबिकापुर के
ज्वेलरी दुकान में जांच में नकली सोना की पुष्टि पर जब जालसाजों की खोजबीन
की गई तो उनका कुछ पता नहीं चला।वे मोबाइल उठाना भी बंद कर चुके है।
अंबिकापुर के गोधनपुर निवासी लालसाय यादव 36 वर्ष के मोबाइल पर बीते 15
मार्च 22 को फोन आया था।फोन करने वाले ने बोला कि उसके दोस्त के यहां
पुराना सोना का बिस्किट है,और उसे पैसे की जरूरत है इसलिए उसे बिक्री करना
चाहता हैा फिर दोनों के बीच सोना का बिस्किट खरीदने का सौदा तय हुआ।बातचीत
के आधार पर लालसाय यादव, साथी संजय गुप्ता के साथ बीते 22 मार्च 22 को करीब
बनारस मार्ग पर घाटपेंडारी शिवम बोर्ड के पास पहुंचा। वहां पर दो लोग
मोटरसाइकिल में बैठे थे। एक मोटरसाइकिल में तीन लोग दूर में
बैठे थे किंतु वे लोग जालसाज लोगों के साथ में थे या नही,यह स्पष्ट नहीं
था। जिनसे बातचीत हुई थी उन दोनों ने सोना के बिस्किट में दो टूकड़ा दिया
जिसे तुरंत ही अंबिकापुर ले जाकर चेक कराने पर सही पाया गया। उसके बाद उसी
दिन फोन पर सोने का बिस्किट पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ और शाम के समय
अंबिकापुर से वापस जाकर शिकायतकर्ता ने अग्रिम के रूप में तीन लाख अस्सी
हजार रूपये दिया और उनसे सोने के बिस्किट लेकर वापस लौट आया।शिकायतकर्ता
लालसाय यादव के मुताबिक शेष राशि एक-दो दिनों बाद देने की सहमति बनी थी।
दो- तीन दिन बाद सोने के बिस्किट को चेक कराये जाने पर सोने का बिस्किट
नकली पाया गया। तब शिकायतकर्ता पैसा वापस पाने के लिये संबधित व्यक्ति को
फोन लगाकर बोला कि बाकी पैसा नही दे पाऊंगा। आप अपना सोना ले जाइये। और
मेरा पैसा वापस कर दिजीए। तो उक्त व्यक्ति एक- दो दिन बोल कर घुमाया। बाद
में एक दूसरे व्यक्ति ने फोन कर राशि वापस देने का वादा किया।जालसाजों के
वाड्रफनगर कोटराही के होने की संभावना जताई गई है।काफी कोशिशों के बावजूद
राशि वापस नहीं मिलने से परेशान होकर ठगी के शिकार लालसाय यादव ने चंदौरा
थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया
है।आरोपितों की खोजबीन की जा रही है।
अंबिकापुर । सोने के बिस्किट की लालच में अंबिकापुर का व्यक्ति
करीब चार लाख
रुपये की ठगी का शिकार हो गया।जालसाजों ने सैंपल के रूप में तो असली सोना
का टुकड़ा दिया लेकिन रुपये लेने के बाद नकली सोना थमा दिया।अंबिकापुर के
ज्वेलरी दुकान में जांच में नकली सोना की पुष्टि पर जब जालसाजों की खोजबीन
की गई तो उनका कुछ पता नहीं चला।वे मोबाइल उठाना भी बंद कर चुके है।
अंबिकापुर के गोधनपुर निवासी लालसाय यादव 36 वर्ष के मोबाइल पर बीते 15
मार्च 22 को फोन आया था।फोन करने वाले ने बोला कि उसके दोस्त के यहां
पुराना सोना का बिस्किट है,और उसे पैसे की जरूरत है इसलिए उसे बिक्री करना
चाहता हैा फिर दोनों के बीच सोना का बिस्किट खरीदने का सौदा तय हुआ।बातचीत
के आधार पर लालसाय यादव, साथी संजय गुप्ता के साथ बीते 22 मार्च 22 को करीब
बनारस मार्ग पर घाटपेंडारी शिवम बोर्ड के पास पहुंचा। वहां पर दो लोग
मोटरसाइकिल में बैठे थे। एक मोटरसाइकिल में तीन लोग दूर में
बैठे थे किंतु वे लोग जालसाज लोगों के साथ में थे या नही,यह स्पष्ट नहीं
था। जिनसे बातचीत हुई थी उन दोनों ने सोना के बिस्किट में दो टूकड़ा दिया
जिसे तुरंत ही अंबिकापुर ले जाकर चेक कराने पर सही पाया गया। उसके बाद उसी
दिन फोन पर सोने का बिस्किट पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ और शाम के समय
अंबिकापुर से वापस जाकर शिकायतकर्ता ने अग्रिम के रूप में तीन लाख अस्सी
हजार रूपये दिया और उनसे सोने के बिस्किट लेकर वापस लौट आया।शिकायतकर्ता
लालसाय यादव के मुताबिक शेष राशि एक-दो दिनों बाद देने की सहमति बनी थी।
दो- तीन दिन बाद सोने के बिस्किट को चेक कराये जाने पर सोने का बिस्किट
नकली पाया गया। तब शिकायतकर्ता पैसा वापस पाने के लिये संबधित व्यक्ति को
फोन लगाकर बोला कि बाकी पैसा नही दे पाऊंगा। आप अपना सोना ले जाइये। और
मेरा पैसा वापस कर दिजीए। तो उक्त व्यक्ति एक- दो दिन बोल कर घुमाया। बाद
में एक दूसरे व्यक्ति ने फोन कर राशि वापस देने का वादा किया।जालसाजों के
वाड्रफनगर कोटराही के होने की संभावना जताई गई है।काफी कोशिशों के बावजूद
राशि वापस नहीं मिलने से परेशान होकर ठगी के शिकार लालसाय यादव ने चंदौरा
थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया
है।आरोपितों की खोजबीन की जा रही है।