Breaking News

News Raipur:: क्यों महंगा हुआ सीमेंट, ये है बड़ी वजह:

post

 रायपुर । उठाव कम होने और
विक्रेताओं-बिल्डर समूहों के विरोध के चलते सीमेंट के मूल्य में 15 रुपये
की कमी करने वाली सीमेंट कंपनियों ने सप्ताह भर के भीतर ही पलटी मार ली है।
अब सीमेंट का मूल्य फिर से बढ़ाने की तैयारी हो गई है। जो सूचनाएं हैं उसके
अनुसार, इस बार 20 रुपये भाव बढ़ाया जाएगा। यानी 15 रुपये कम कर सीधे 20
रुपये बढ़ाया जा रहा है। नए भाव के साथ सीमेंट की एक बोरी का मूल्य 345
रुपये तक पहुंच जाएगा। कहा जा रहा है कि पांच मई से बढ़ी हुई दर प्रभावी हो
जाएगी। वितरकों को कंपनियों ने ये निर्देश जारी कर दिए हैं। सीमेंट
कंपनियों की एकजुटता के आगे यहां सभी पस्त दिखते हैं। संसाधन, श्रम और खनिज
सब स्थानीय होने के बाद भी ये कंपनियां कार्टेल बनाकर मनमाने ढंग से भाव
बढ़ाती जा रही है। वर्ष भर पहले 280 रुपये प्रति बोरी बिकने वाला सीमेंट अभी
325 रुपये तक पहुंचा है। इसी वर्ष 15 अपै्रल से अगले एक सप्ताह तक एक बोरी
का भाव 340 रुपये तक चढ़ा रहा। बिना मांग बढ़े मूल्य को लेकर विरोध भी हुआ।
तब जाकर कंपनियों ने इसके मूल्य में 15 रुपये की कमी की। अब लगभग 10 दिनों
के बाद सीधे बोरी कामूल्य सीधे 20 रुपये बढ़ाने की पूरी तैयारी की जा चुकी
है।



 रायपुर । उठाव कम होने और
विक्रेताओं-बिल्डर समूहों के विरोध के चलते सीमेंट के मूल्य में 15 रुपये
की कमी करने वाली सीमेंट कंपनियों ने सप्ताह भर के भीतर ही पलटी मार ली है।
अब सीमेंट का मूल्य फिर से बढ़ाने की तैयारी हो गई है। जो सूचनाएं हैं उसके
अनुसार, इस बार 20 रुपये भाव बढ़ाया जाएगा। यानी 15 रुपये कम कर सीधे 20
रुपये बढ़ाया जा रहा है। नए भाव के साथ सीमेंट की एक बोरी का मूल्य 345
रुपये तक पहुंच जाएगा। कहा जा रहा है कि पांच मई से बढ़ी हुई दर प्रभावी हो
जाएगी। वितरकों को कंपनियों ने ये निर्देश जारी कर दिए हैं। सीमेंट
कंपनियों की एकजुटता के आगे यहां सभी पस्त दिखते हैं। संसाधन, श्रम और खनिज
सब स्थानीय होने के बाद भी ये कंपनियां कार्टेल बनाकर मनमाने ढंग से भाव
बढ़ाती जा रही है। वर्ष भर पहले 280 रुपये प्रति बोरी बिकने वाला सीमेंट अभी
325 रुपये तक पहुंचा है। इसी वर्ष 15 अपै्रल से अगले एक सप्ताह तक एक बोरी
का भाव 340 रुपये तक चढ़ा रहा। बिना मांग बढ़े मूल्य को लेकर विरोध भी हुआ।
तब जाकर कंपनियों ने इसके मूल्य में 15 रुपये की कमी की। अब लगभग 10 दिनों
के बाद सीधे बोरी कामूल्य सीधे 20 रुपये बढ़ाने की पूरी तैयारी की जा चुकी
है।



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...