नारायणपुर।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षा बल के
बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार इस मुठभेड़ में एक जवान के
बलिदान होने की खबर है। बताया जा रहा है मुठभेड़ इरपानार के जंगल में हुई।
बस्तर आईजी ने पी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के
अनुसार नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर बारसुर मार्ग में
कड़ेमेटा और कड़ेनार के बीच नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी
और आईटीबीपी के जवान गश्त पर निकले थे। इसी बीच इरपानार के जंगल में घात
लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं
जवानों ने भी नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। नक्सलियों
और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ के दौरान डीआरजी के एक जवान को
गोली लग गई। डीआरजी जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जवान सालिकराम
डीआरजी में एएसआई के पद पर पदस्थ थे जोकि भानुप्रतापपुर के रहने वाले थे।
जवान के शव को जंगल मार्ग से वाया दंतेवाड़ा होते हुए नारायणपुर लाया
जाएगा।
नारायणपुर।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षा बल के
बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार इस मुठभेड़ में एक जवान के
बलिदान होने की खबर है। बताया जा रहा है मुठभेड़ इरपानार के जंगल में हुई।
बस्तर आईजी ने पी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के
अनुसार नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर बारसुर मार्ग में
कड़ेमेटा और कड़ेनार के बीच नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी
और आईटीबीपी के जवान गश्त पर निकले थे। इसी बीच इरपानार के जंगल में घात
लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं
जवानों ने भी नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। नक्सलियों
और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ के दौरान डीआरजी के एक जवान को
गोली लग गई। डीआरजी जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जवान सालिकराम
डीआरजी में एएसआई के पद पर पदस्थ थे जोकि भानुप्रतापपुर के रहने वाले थे।
जवान के शव को जंगल मार्ग से वाया दंतेवाड़ा होते हुए नारायणपुर लाया
जाएगा।