अंबिकापुर । सीतापुर पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ
तीन आरोपितों को पकड़ा है।गिरफ्तार आरोपितों में कुनमेरा निवासी शिवा
एक्का(21),शिवपुर पत्थलगांव निवासी विशाल नटराज(20) व बूढाडांड पत्थलगांव
निवासी राकेश चौहान (20)शामिल है।सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने
बताया कि थाना क्षेत्र में सिंचाई पंप और मोटरसाइकल की लगातार हो रही चोरी
की घटनाओं को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।आरोपितों की धरपकड़ के
लिए लगातार कोशिश जारी है।गांव-गांव में सूचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा
है।इसी कड़ी में रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरा चौक में
दो व्यक्ति मोटर सायकल बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे
है।पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को घेराबंदी कर पकड़ा
गया।पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम विशाल नटराज एवं दूसरे ने अपना नाम
राकेश चौहान होना बताये। उक्त दोनो व्यक्तियों के द्वारा उपयोग किये जा रहे
मोटर साइकिल पैशन प्रो बिना नम्बर के बारे में पूछताछ करने पर चोरी का
मोटर सायकल होना बताया।चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दोनों आरोपितों को पकड़ा
गया।इन्हीं दोनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शिवा एक्का को चोरी
की मोटर सायकल क्रमांक सीजी15 डीएम 5114 के साथ पकड़ा गया।तीनों आरोपितों को
गिरफ्तार कर चोरी की दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।
अंबिकापुर । सीतापुर पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ
तीन आरोपितों को पकड़ा है।गिरफ्तार आरोपितों में कुनमेरा निवासी शिवा
एक्का(21),शिवपुर पत्थलगांव निवासी विशाल नटराज(20) व बूढाडांड पत्थलगांव
निवासी राकेश चौहान (20)शामिल है।सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने
बताया कि थाना क्षेत्र में सिंचाई पंप और मोटरसाइकल की लगातार हो रही चोरी
की घटनाओं को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।आरोपितों की धरपकड़ के
लिए लगातार कोशिश जारी है।गांव-गांव में सूचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा
है।इसी कड़ी में रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरा चौक में
दो व्यक्ति मोटर सायकल बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे
है।पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को घेराबंदी कर पकड़ा
गया।पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम विशाल नटराज एवं दूसरे ने अपना नाम
राकेश चौहान होना बताये। उक्त दोनो व्यक्तियों के द्वारा उपयोग किये जा रहे
मोटर साइकिल पैशन प्रो बिना नम्बर के बारे में पूछताछ करने पर चोरी का
मोटर सायकल होना बताया।चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दोनों आरोपितों को पकड़ा
गया।इन्हीं दोनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शिवा एक्का को चोरी
की मोटर सायकल क्रमांक सीजी15 डीएम 5114 के साथ पकड़ा गया।तीनों आरोपितों को
गिरफ्तार कर चोरी की दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।