Breaking News

News Ambikapur:: हत्या के प्रयास के आरोप पर चार आरोपित गिरफ्तार:

post

 अंबिकापुर।सूरजपुर
जिले की बसदेई चौकी पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप पर चार आरोपितों को
गिरफ्तार किया है।घटना के बाद से चारों आरोपित फरार हो गए
थे।सरगुजा,कोरिया जिले में घेराबंदी कर आरोपितों को पकड़ा गया जानकारी के
मुताबिक 12 मार्च 2022 को ग्राम रजौलीपारा निवासी धर्मेन्द्र रवि को गांव
के पांच व्यक्ति ने मिलकर जमीन कब्जा करने की बात को लेकर गाली-गलौज, जान
से मारने की धमकी देकर लाडी डंडे से प्राणघातक हमला किए थे जिससे प्रार्थी
को सिर में गंभीर चोट आई थी। मामले में चौकी बसदेई पुलिस ने आरोपितों के
विरूद्व धारा 294, 506, 323, 147, 148, 307 के तहत मामला पंजीबद्व किया
था।नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने
के बाद थाना प्रभारियों की बैठक लेकर आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की
पतासाजी तत्परता से करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।चौकी
बसदेई की पुलिस ने आरोपितों की खोजबीन में लगी थी।इसी बीच मुखबीर की सूचना
पर प्रकरण में चार आरोपित विजय मिंज, हरिप्रसाद मिंज, रामू मिंज एवं अनिल
मिंज को जिला कोरिया के कंचनपुर एवं सरगुजा जिला के बेलगांव में घेराबंदी
कर पकड़ा गया और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।



 अंबिकापुर।सूरजपुर
जिले की बसदेई चौकी पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप पर चार आरोपितों को
गिरफ्तार किया है।घटना के बाद से चारों आरोपित फरार हो गए
थे।सरगुजा,कोरिया जिले में घेराबंदी कर आरोपितों को पकड़ा गया जानकारी के
मुताबिक 12 मार्च 2022 को ग्राम रजौलीपारा निवासी धर्मेन्द्र रवि को गांव
के पांच व्यक्ति ने मिलकर जमीन कब्जा करने की बात को लेकर गाली-गलौज, जान
से मारने की धमकी देकर लाडी डंडे से प्राणघातक हमला किए थे जिससे प्रार्थी
को सिर में गंभीर चोट आई थी। मामले में चौकी बसदेई पुलिस ने आरोपितों के
विरूद्व धारा 294, 506, 323, 147, 148, 307 के तहत मामला पंजीबद्व किया
था।नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने
के बाद थाना प्रभारियों की बैठक लेकर आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की
पतासाजी तत्परता से करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।चौकी
बसदेई की पुलिस ने आरोपितों की खोजबीन में लगी थी।इसी बीच मुखबीर की सूचना
पर प्रकरण में चार आरोपित विजय मिंज, हरिप्रसाद मिंज, रामू मिंज एवं अनिल
मिंज को जिला कोरिया के कंचनपुर एवं सरगुजा जिला के बेलगांव में घेराबंदी
कर पकड़ा गया और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...