Breaking News

हाई-वेस्ट जींस को इस तरह करें कैरी, आप दिखेंगी सबसे Stylish:

post

  1. आजकल आपको हर महिला जींस पहने नज़र आ जाएगी. जींस काफी आरामदायक और स्मार्ट आउटफिट है. जींस को कैरी करना काफी आसान है. आप इसे टीशर्ट, टॉप या फिर कुर्ता के साथ भी कैरी कर सकती हैं. आजकल हाई वेस्ट और रिप्ड जींस का फैशन है. हाई वेस्ट जींस को आप तरह-तरह से नए लुक के साथ टीमअप कर सकती हैं. ये जींस वेस्ट हाई होती है, इसलिए इनके साथ थोड़े ऊंचे टॉप ज्यादा अच्छे लगते हैं. इससे जींस का लुक भी दिखता है और आप स्मार्ट भी लगते हैं. हाई वेस्ट जींस के साथ आप अपरवियर में काफी चेंज कर सकती हैं. आप ऐसे टॉप पहने जो जींस और आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करते हों. आज हम आपको हाई वेस्ट जींस के साथ तीन तरह के लुक बता रहे हैं जो आपको कूल और स्टाइलिश लुक देंगे.

    1- हाई वेस्ट जींस विद क्रॉप टॉप- आजकल आपको ज्यादातर मॉडल, एक्ट्रेस और लड़कियां हाई वेस्ट जींस के साथ क्रॉप टॉप पहने नज़र आ जाएंगी. इस तरह की जींस के साथ क्रॉप टॉप काफी अच्छे लगते हैं. हाई वेस्ट जींस के साथ क्रॉप टॉप आपको एक बैलेंस लुक देते हैं.  आपको ऐसे टॉप कैरी करने चाहिए जिसमें आपका टमी एरिया बहुत अधिक विजिबल न हो. अगर आप पतली हैं तो आप थोड़ा ऊंचा टॉप कैरी कर सकती हैं.

    2- हाई वेस्ट जींस विद जैकेट- अगर आप रहीं बाहर ट्रैवल कर रही हैं और हाई वेस्ट जींस पहनी है तो इसके साथ भले ही क्रॉप टॉप पहन लें, लेकिन साथ में एक ओपन शर्ट या जैकेट कैरी कर लें. ये आपके लुक में एक्स फैक्टर एड करने का काम करेगी. जैकेट या शर्ट आपको बेहद कूल लुक देगी और आप काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगी. शर्ट के बटन को खोलकर आप इसे ओपन रख सकती हैं. ये काफी कैजुअल आउटिंग है आपने कई बार एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर इस लुक में देखा होगा. इस लुक में आप काफी स्पोर्टी लगेंगी.

    3- हाई वेस्ट जींस विद शर्ट- आजकल हाई वेस्ट जींस के साथ क्रॉप शर्ट भी फैशन में हैं. ये आपके लुक को थोड़ा कैजुअल फील देगा लेकिन आप स्मार्ट लगेंगी. अगर आपके पास ऐसी कोई शर्ट नहीं है तो कोई भी नॉर्मल शर्ट को आप टमी एरिया पर शर्ट के 2 नीचे के बटन खोलकर नॉट बना लें. इस तरह आप अपनी पुरानी शर्ट को नए लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. अगर आप ब्लू कलर की हाई वेस्ट जींस पहन रही हैं, तो इसके साथ व्हाइट या ब्लैक कलर टी-शर्ट को पेयर कर लें. इसके अलावा चेक्स वाली शर्ट भी अच्छी लगती हैं. आप चाहें तो टीशर्ट या शर्ट को टक इन करके भी पहन सकती हैं. इससे आपके जींस का पूरा लुक दिखेगा.

  1. आजकल आपको हर महिला जींस पहने नज़र आ जाएगी. जींस काफी आरामदायक और स्मार्ट आउटफिट है. जींस को कैरी करना काफी आसान है. आप इसे टीशर्ट, टॉप या फिर कुर्ता के साथ भी कैरी कर सकती हैं. आजकल हाई वेस्ट और रिप्ड जींस का फैशन है. हाई वेस्ट जींस को आप तरह-तरह से नए लुक के साथ टीमअप कर सकती हैं. ये जींस वेस्ट हाई होती है, इसलिए इनके साथ थोड़े ऊंचे टॉप ज्यादा अच्छे लगते हैं. इससे जींस का लुक भी दिखता है और आप स्मार्ट भी लगते हैं. हाई वेस्ट जींस के साथ आप अपरवियर में काफी चेंज कर सकती हैं. आप ऐसे टॉप पहने जो जींस और आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करते हों. आज हम आपको हाई वेस्ट जींस के साथ तीन तरह के लुक बता रहे हैं जो आपको कूल और स्टाइलिश लुक देंगे.

    1- हाई वेस्ट जींस विद क्रॉप टॉप- आजकल आपको ज्यादातर मॉडल, एक्ट्रेस और लड़कियां हाई वेस्ट जींस के साथ क्रॉप टॉप पहने नज़र आ जाएंगी. इस तरह की जींस के साथ क्रॉप टॉप काफी अच्छे लगते हैं. हाई वेस्ट जींस के साथ क्रॉप टॉप आपको एक बैलेंस लुक देते हैं.  आपको ऐसे टॉप कैरी करने चाहिए जिसमें आपका टमी एरिया बहुत अधिक विजिबल न हो. अगर आप पतली हैं तो आप थोड़ा ऊंचा टॉप कैरी कर सकती हैं.

    2- हाई वेस्ट जींस विद जैकेट- अगर आप रहीं बाहर ट्रैवल कर रही हैं और हाई वेस्ट जींस पहनी है तो इसके साथ भले ही क्रॉप टॉप पहन लें, लेकिन साथ में एक ओपन शर्ट या जैकेट कैरी कर लें. ये आपके लुक में एक्स फैक्टर एड करने का काम करेगी. जैकेट या शर्ट आपको बेहद कूल लुक देगी और आप काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगी. शर्ट के बटन को खोलकर आप इसे ओपन रख सकती हैं. ये काफी कैजुअल आउटिंग है आपने कई बार एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर इस लुक में देखा होगा. इस लुक में आप काफी स्पोर्टी लगेंगी.

    3- हाई वेस्ट जींस विद शर्ट- आजकल हाई वेस्ट जींस के साथ क्रॉप शर्ट भी फैशन में हैं. ये आपके लुक को थोड़ा कैजुअल फील देगा लेकिन आप स्मार्ट लगेंगी. अगर आपके पास ऐसी कोई शर्ट नहीं है तो कोई भी नॉर्मल शर्ट को आप टमी एरिया पर शर्ट के 2 नीचे के बटन खोलकर नॉट बना लें. इस तरह आप अपनी पुरानी शर्ट को नए लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. अगर आप ब्लू कलर की हाई वेस्ट जींस पहन रही हैं, तो इसके साथ व्हाइट या ब्लैक कलर टी-शर्ट को पेयर कर लें. इसके अलावा चेक्स वाली शर्ट भी अच्छी लगती हैं. आप चाहें तो टीशर्ट या शर्ट को टक इन करके भी पहन सकती हैं. इससे आपके जींस का पूरा लुक दिखेगा.

...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...