मुंबई, 200 करोड़ ठगी के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन फर्नांडिस का नाम जुड़ा है। जैकलीन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी। मामले में पता चला कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स दिए। सुकेश ने दावा किया कि वह एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में था। ईडी ने जैकलीन के खिलाफ लुकआउट सर्कुल जारी कर रखा है और वह बिना इजाजत देश छोड़कर नहीं जा सकतीं। जैकलीन फिल्मों के अलावा कई बड़े ब्रांड्स प्रमोट करती दिखती हैं। अब सिंगर और कंपोजर सोना मोहपात्रा ने कहा है कि वह ऐसे ब्रांड अंबेसडर की चीजों को खरीदने से बचती हैं।
फोटो के साथ किया ट्वीट
सोना महापात्रा ने एक ब्यूटी प्रोडक्ट की तस्वीर शेयर की जिस पर जैकलीन का चेहरा छपा है। सोना ने इसके साथ ट्वीट किया, ‘जाहिर तौर पर मुफ्त, महंगे, बिना कमाए लग्जरी गिफ्ट... मेरा निजी फैसला है इस तरह के ब्रांड अंबेसडर की चीजों से बचना है। एक इंसान जिसका कमाल का स्किल सेट है, या ऐसा कुछ जिसकी प्रशंसा की जा सके? नहीं? अगर नहीं तो कृपया इस खोखलेपन के साथ मुझे कुछ भी ना बेचें।‘
‘समाज के लिए टॉक्सिक रोल मॉडल’
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘आने वाली पीढ़ी के लिए एक टॉक्सिक रोल मॉडल के साथ समाज को बनाना, हम किसी ईमानदार लैंगिक समानता आंदोलन की प्रतिबद्धता को भी मार देते हैं। कठिन टास्क को और भी कठिन बना दिया जाता है। ये 5/10 की महिलाएं, शॉर्टकट से सफल होकर पॉप संगीत गाने के लिए स्टीरियोटाइप बन जाती हैं?’
‘अगले स्तर की बेशर्मी’
हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में सोना ने कहा, ‘यह विचार किसी को नाराज करना नहीं है। कभी कभी मुझे महसूस होता है कि समाज में बेहतर रोल मॉडल होने चाहिए जिससे हमारी पीढ़ी के बच्चे नंबर, सुंदर चेहरों, जिम बॉडी और बोटोक्स चेहरों के पीछे नहीं भागते।‘ सोना ने आगे कहा, ‘मैं अपने कोलकाता कार्यक्रम से वापस लौटते समय एयरपोर्ट पर देखा और मुझे लगता है कि एक और स्तर की बेशर्मी है। मुझे नहीं पता कि आप जानते हैं या नहीं लेकिन मैं इसे जानती हूं, वह मेरे घर आती थी और यह अजीब हुआ करता था। ईडी की पूरी लिस्ट सामने आई है। लिस्ट में स्वीकार किए गए गिफ्ट की रेंज में Gucci, Chanel, निजी जेट की सवारी से लेकर एक घर तक और पता नहीं क्या क्या… लेकिन अगले दिन वह सलमान की इफ्तार पार्टी में मुस्कुरा रही थी।‘
मुंबई, 200 करोड़ ठगी के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन फर्नांडिस का नाम जुड़ा है। जैकलीन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी। मामले में पता चला कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स दिए। सुकेश ने दावा किया कि वह एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में था। ईडी ने जैकलीन के खिलाफ लुकआउट सर्कुल जारी कर रखा है और वह बिना इजाजत देश छोड़कर नहीं जा सकतीं। जैकलीन फिल्मों के अलावा कई बड़े ब्रांड्स प्रमोट करती दिखती हैं। अब सिंगर और कंपोजर सोना मोहपात्रा ने कहा है कि वह ऐसे ब्रांड अंबेसडर की चीजों को खरीदने से बचती हैं।
फोटो के साथ किया ट्वीट
सोना महापात्रा ने एक ब्यूटी प्रोडक्ट की तस्वीर शेयर की जिस पर जैकलीन का चेहरा छपा है। सोना ने इसके साथ ट्वीट किया, ‘जाहिर तौर पर मुफ्त, महंगे, बिना कमाए लग्जरी गिफ्ट... मेरा निजी फैसला है इस तरह के ब्रांड अंबेसडर की चीजों से बचना है। एक इंसान जिसका कमाल का स्किल सेट है, या ऐसा कुछ जिसकी प्रशंसा की जा सके? नहीं? अगर नहीं तो कृपया इस खोखलेपन के साथ मुझे कुछ भी ना बेचें।‘
‘समाज के लिए टॉक्सिक रोल मॉडल’
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘आने वाली पीढ़ी के लिए एक टॉक्सिक रोल मॉडल के साथ समाज को बनाना, हम किसी ईमानदार लैंगिक समानता आंदोलन की प्रतिबद्धता को भी मार देते हैं। कठिन टास्क को और भी कठिन बना दिया जाता है। ये 5/10 की महिलाएं, शॉर्टकट से सफल होकर पॉप संगीत गाने के लिए स्टीरियोटाइप बन जाती हैं?’
‘अगले स्तर की बेशर्मी’
हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में सोना ने कहा, ‘यह विचार किसी को नाराज करना नहीं है। कभी कभी मुझे महसूस होता है कि समाज में बेहतर रोल मॉडल होने चाहिए जिससे हमारी पीढ़ी के बच्चे नंबर, सुंदर चेहरों, जिम बॉडी और बोटोक्स चेहरों के पीछे नहीं भागते।‘ सोना ने आगे कहा, ‘मैं अपने कोलकाता कार्यक्रम से वापस लौटते समय एयरपोर्ट पर देखा और मुझे लगता है कि एक और स्तर की बेशर्मी है। मुझे नहीं पता कि आप जानते हैं या नहीं लेकिन मैं इसे जानती हूं, वह मेरे घर आती थी और यह अजीब हुआ करता था। ईडी की पूरी लिस्ट सामने आई है। लिस्ट में स्वीकार किए गए गिफ्ट की रेंज में Gucci, Chanel, निजी जेट की सवारी से लेकर एक घर तक और पता नहीं क्या क्या… लेकिन अगले दिन वह सलमान की इफ्तार पार्टी में मुस्कुरा रही थी।‘