त्वचा को चमकदार बनाना हैं, धनिया का पानी आपके चेहरे पर ला सकता है जादुई चमक:

post

रंग गोरा हो या फिर सांवला, जब तक चेहरे पर चमक नहीं होगी तब तक
खूबसूरती के पैमाने पर आप खरी नहीं उतर पाएंगी। ऐसे में बहुत जरूरी है कि
आप अपने चेहरे का विशेष ध्‍यान रखें। यदि आपको हर मौसम के लिए किसी ऐसे
प्रोडक्ट की तलाश है, जो आपके चेहरे पर शाइनिंग बना कर रखे, तो शायद आपको
ऐसा प्रोडक्ट मार्केट में न मिल सके या फिर वह इतना प्रभावशाली न हो। ऐसे
में आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकती हैं, जो चेहरे की रौनक को चार गुना
बढ़ा देते हैं। 


ऐसा ही एक नुस्खा ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ बता रही हैं। वह कहती हैं,
'धनिया के बीज या धनिया की पत्ती आपको बहुत ही आसानी से अपनी ही रसोई में
मिल जाएंगे। आप इनके इस्तेमाल से चेहरे की खोई चमक को वापिस पा सकती हैं।'
पूनम जी धनिया के पानी को इस्तेमाल करने का तरीका भी बताती हैं। 

coriander water for shiny face

धनिया के पानी का टोनर 


सामग्री 


  • 1 कप धनिया का पानी 
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल 
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस 

विधि 


धनिया की पत्ती को रात भर के लिए पानी में ढक कर रख दें। सुबह इस पानी
को छान लें और फिर इस पानी में गुलाब जल और नींबू का रस मिक्‍स कर लें।
इसके बाद आपको एक स्प्रे बॉटल में इस पानी को भरकर रख लेना। इस पानी को
टोनर की तरह आप यदि अपने चेहरे पर यूज करेंगी, तो चेहरे पर चमक के साथ-साथ
कसाव भी आ जाएगा। 



धनिया के पानी का स्क्रब 



सामग्री 


  • 1 बड़ा चम्‍मच धनिया का पानी 
  • 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर 
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल 

विधि 


कॉफी पाउडर में धनिया का पानी और विटामिन-ई कैप्‍सूल को पंचर करके डालें। फिर इस मिश्रण से चेहरे को स्क्रब करें।
2 मिनट स्क्रब करने के बाद आपको चेहरे को पानी से वॉश कर लेना होगा। फिर
आप चेहरे पर अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर लगा लें। इस होममेड
स्क्रब से चेहरे पर चढ़ी डेड स्किन की परत रिमूव हो जाती है। 


Dhaniya Aka Coriander Water Uses


धनिया के पानी का फेस पैक 



सामग्री 


  • 1 छोटा चम्‍मच धनिया का पानी 
  • 1 छोटा चम्मच बेसन 
  • 1 चुटकी हल्दी 

विधि 


एक बाउल में बेसन लें और उसमें धनिया का पानी और चुटकी भर हल्दी डालें।
इस मिश्रण को चेहरे पर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को
पानी से वॉश कर लें। इस फेस पैक से चेहरे पर चमक के साथ-साथ कसाव भी आ जाएगा। 



नोट- कोई भी घरेलू नुस्खा आजमाने के 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट कर
लें। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से
परामर्श करना चाहिए। 


रंग गोरा हो या फिर सांवला, जब तक चेहरे पर चमक नहीं होगी तब तक
खूबसूरती के पैमाने पर आप खरी नहीं उतर पाएंगी। ऐसे में बहुत जरूरी है कि
आप अपने चेहरे का विशेष ध्‍यान रखें। यदि आपको हर मौसम के लिए किसी ऐसे
प्रोडक्ट की तलाश है, जो आपके चेहरे पर शाइनिंग बना कर रखे, तो शायद आपको
ऐसा प्रोडक्ट मार्केट में न मिल सके या फिर वह इतना प्रभावशाली न हो। ऐसे
में आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकती हैं, जो चेहरे की रौनक को चार गुना
बढ़ा देते हैं। 


ऐसा ही एक नुस्खा ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ बता रही हैं। वह कहती हैं,
'धनिया के बीज या धनिया की पत्ती आपको बहुत ही आसानी से अपनी ही रसोई में
मिल जाएंगे। आप इनके इस्तेमाल से चेहरे की खोई चमक को वापिस पा सकती हैं।'
पूनम जी धनिया के पानी को इस्तेमाल करने का तरीका भी बताती हैं। 

coriander water for shiny face

धनिया के पानी का टोनर 


सामग्री 


  • 1 कप धनिया का पानी 
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल 
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस 

विधि 


धनिया की पत्ती को रात भर के लिए पानी में ढक कर रख दें। सुबह इस पानी
को छान लें और फिर इस पानी में गुलाब जल और नींबू का रस मिक्‍स कर लें।
इसके बाद आपको एक स्प्रे बॉटल में इस पानी को भरकर रख लेना। इस पानी को
टोनर की तरह आप यदि अपने चेहरे पर यूज करेंगी, तो चेहरे पर चमक के साथ-साथ
कसाव भी आ जाएगा। 



धनिया के पानी का स्क्रब 



सामग्री 


  • 1 बड़ा चम्‍मच धनिया का पानी 
  • 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर 
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल 

विधि 


कॉफी पाउडर में धनिया का पानी और विटामिन-ई कैप्‍सूल को पंचर करके डालें। फिर इस मिश्रण से चेहरे को स्क्रब करें।
2 मिनट स्क्रब करने के बाद आपको चेहरे को पानी से वॉश कर लेना होगा। फिर
आप चेहरे पर अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर लगा लें। इस होममेड
स्क्रब से चेहरे पर चढ़ी डेड स्किन की परत रिमूव हो जाती है। 


Dhaniya Aka Coriander Water Uses


धनिया के पानी का फेस पैक 



सामग्री 


  • 1 छोटा चम्‍मच धनिया का पानी 
  • 1 छोटा चम्मच बेसन 
  • 1 चुटकी हल्दी 

विधि 


एक बाउल में बेसन लें और उसमें धनिया का पानी और चुटकी भर हल्दी डालें।
इस मिश्रण को चेहरे पर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को
पानी से वॉश कर लें। इस फेस पैक से चेहरे पर चमक के साथ-साथ कसाव भी आ जाएगा। 



नोट- कोई भी घरेलू नुस्खा आजमाने के 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट कर
लें। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से
परामर्श करना चाहिए। 


...
...
...
...
...
...
...
...