बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी भांग और गांजे वाले बयान को लेकर चर्चा में आ गए है। उन्होंने शराबबंदी के लिए गांजा और भांग को बढ़ावा देने की बात कही है। यहाँ तक की उन्होंने शराब बंदी के लिए बनी समिति को भी इसे बढ़ावा देने की बात कही है। इस बयान के बाद वे अब चर्चा में आ गए है।दरअसल भाजपा नेता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने शराबबंदी को लेकर मीडिया के सामने कहा कि प्रदेश में जो बलात्कार हो रहे है, जो हत्याएं हो रही है और जो झगड़े हो रहे है वे कहीं न कहीं हमारी प्रवृत्ती और शराब के कारण ही हो रहे है। लेकिन मैनें विधानसभा में पूछा की क्या कभी भांग खाने वाले ने हत्या की है, कोई भांग खाने वाले ने किसी का रेप किया हो, डकैती किया हो, मारपीट किया हो तो बता दें।डॉ. बांधी ने कहा कि, नशे की पूर्ति और दारू को बंद करने के लिए एक समिति भी बनी हुई, तो उस समिति को भी चाहिए की हम भांग की ओर और गांजा की ओर कैसे आगे बढ़ें। लोगों को अगर नशा चाहिए तो ऐसा नशा जिसमें कोई हत्याएं न हो, बलात्कार न हो, अपराध न हो ऐसी प्रवृत्ती को अपनाएं। ऐसा मेरा व्यक्तिगत विचार है।
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी भांग और गांजे वाले बयान को लेकर चर्चा में आ गए है। उन्होंने शराबबंदी के लिए गांजा और भांग को बढ़ावा देने की बात कही है। यहाँ तक की उन्होंने शराब बंदी के लिए बनी समिति को भी इसे बढ़ावा देने की बात कही है। इस बयान के बाद वे अब चर्चा में आ गए है।दरअसल भाजपा नेता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने शराबबंदी को लेकर मीडिया के सामने कहा कि प्रदेश में जो बलात्कार हो रहे है, जो हत्याएं हो रही है और जो झगड़े हो रहे है वे कहीं न कहीं हमारी प्रवृत्ती और शराब के कारण ही हो रहे है। लेकिन मैनें विधानसभा में पूछा की क्या कभी भांग खाने वाले ने हत्या की है, कोई भांग खाने वाले ने किसी का रेप किया हो, डकैती किया हो, मारपीट किया हो तो बता दें।डॉ. बांधी ने कहा कि, नशे की पूर्ति और दारू को बंद करने के लिए एक समिति भी बनी हुई, तो उस समिति को भी चाहिए की हम भांग की ओर और गांजा की ओर कैसे आगे बढ़ें। लोगों को अगर नशा चाहिए तो ऐसा नशा जिसमें कोई हत्याएं न हो, बलात्कार न हो, अपराध न हो ऐसी प्रवृत्ती को अपनाएं। ऐसा मेरा व्यक्तिगत विचार है।