नई दिल्ली. बहुत से पेड़-पौधों तथा फूलों का धार्मिक महत्व बताया गया है और इन्हें घर
में रखने से सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है। इसी तरह ज्योतिष के जानकारों
ने मुताबिक अपराजिता फूल के कुछ उपाय भी पैसों की तंगी और कारोबार में
सफलता प्राप्त करने में सहायक माने गए हैं। तो आइए जानते हैं इन उपायों के
बारे में...
मंदिर जाकर उन्हें अपराजिता का फूल अर्पित करें। फिर इस चढ़ाए हुए फूल को
अपने घर लाकर तिजोरी में रख दें या अपने पर्स में भी रख सकते हैं। मान्यता
है कि इस उपाय द्वारा घर में आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
यदि
आपके हाथ में पैसा टिकता नहीं है और धन खर्च बढ़ता जा रहा है तो ज्योतिष
अनुसार सोमवार के दिन अपराजिता के पांच फूलों को किसी नदी में प्रवाहित कर
दें। मान्यता है कि इससे धन से जुड़ी परेशानी दूर होकर आमदनी के नए स्रोत
मिलने लगते हैं।
यदि आपका कोई काम काफी समय से अटका हुआ है और
बार-बार कोई न कोई अड़चन आ जाती है तो अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान
शिव, दुर्गा माता और विष्णु जी को अपराजिता के फूलों की माला बनाकर पहनाएं।
मान्यता है कि इस उपाय से जल्द ही आपके काम बनने लगेंगे।
दफ्तर के बाहर अपराजिता फूल के पौधे की जड़ को किसी नीले रंग के कपड़े में
बांधकर टांग दें। मान्यता है कि इससे कारोबार में प्रति को नौकरी में
प्रमोशन के योग बनते हैं।
नई दिल्ली. बहुत से पेड़-पौधों तथा फूलों का धार्मिक महत्व बताया गया है और इन्हें घर
में रखने से सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है। इसी तरह ज्योतिष के जानकारों
ने मुताबिक अपराजिता फूल के कुछ उपाय भी पैसों की तंगी और कारोबार में
सफलता प्राप्त करने में सहायक माने गए हैं। तो आइए जानते हैं इन उपायों के
बारे में...
मंदिर जाकर उन्हें अपराजिता का फूल अर्पित करें। फिर इस चढ़ाए हुए फूल को
अपने घर लाकर तिजोरी में रख दें या अपने पर्स में भी रख सकते हैं। मान्यता
है कि इस उपाय द्वारा घर में आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
यदि
आपके हाथ में पैसा टिकता नहीं है और धन खर्च बढ़ता जा रहा है तो ज्योतिष
अनुसार सोमवार के दिन अपराजिता के पांच फूलों को किसी नदी में प्रवाहित कर
दें। मान्यता है कि इससे धन से जुड़ी परेशानी दूर होकर आमदनी के नए स्रोत
मिलने लगते हैं।
यदि आपका कोई काम काफी समय से अटका हुआ है और
बार-बार कोई न कोई अड़चन आ जाती है तो अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान
शिव, दुर्गा माता और विष्णु जी को अपराजिता के फूलों की माला बनाकर पहनाएं।
मान्यता है कि इस उपाय से जल्द ही आपके काम बनने लगेंगे।
दफ्तर के बाहर अपराजिता फूल के पौधे की जड़ को किसी नीले रंग के कपड़े में
बांधकर टांग दें। मान्यता है कि इससे कारोबार में प्रति को नौकरी में
प्रमोशन के योग बनते हैं।