बेटे को दिया जन्म
सोनम और आनंद ने कहा, ‘20.08.2022 को, हम अपने ब्यूटीफुल बेबी बॉय का
स्वागत कते हैं। इस दौरान हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों,
दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। यह केवल शुरुआत है लेकिन हम जानते हैं कि
हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है। सोनम और आनंद।‘
बेबी बंप के साथ कराया था फोटोशूट
सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपने पहले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। सोनम
और आनंद ने इसी साल मार्च में प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। उन्होंने बेबी
बंप के साथ फोटोशूट कराया था जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। सोनम
ने इसके साथ लिखा था, ‘चार हाथ। तुम्हें गोद में लेने के लिए। दो दिल जो
तुम्हारे साथ धड़केंगे। एक परिवार और ढेर सारा प्यार। तुम्हारे स्वागत के
लिए बेकरार हैं।‘
शादी के बाद लंदन में हुईं शिफ्ट
सोनम ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की थी। शादी के
बाद सोनम पति के साथ लंदन शिफ्ट हो गईं। काम के सिलसिले में वह मुंबई
आती-जाती रहती हैं। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह ‘ब्लाइंड’ में
नजर आएंगी। इसमें उनके साथ विजय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे होंगे। ये
फिल्म 2011 में आई कोरियन फिल्म ‘ब्लाइंड’ की रीमेक है।