उर्फी जावेद ने रेजर ब्लेड से ड्रेस बना दी थी, जिसकी
तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उर्फी ने इस आउटफिट को थाई
स्लिट के तौर पर डिजाइन किया था.
उर्फी
जावेद ने जब पत्थर की बनी ड्रेस पहनी तो लोगों के होश खो गए. कोई भी सोच
नहीं सकता था कि पत्थरों की भी ड्रेस बन सकती है. लेकिन उन्होंने वो
कारनामा करके दिखा दिया था.
उर्फी ने एक बार बोरी से क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट बनाई थी जिसमें साइड कट लगा हुआ था. उर्फी की इस ड्रेस के चर्च खूब हुए थे.
उर्फी एक बार तो सिर्फ हरे रंग का धागा लपेटकर भी आ चुकी हैं. उनके इस लुक के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था.
अपने
बोल्ड और सिजलिंग फैशन से लोगों के होश उड़ाने वाली उर्फी ने एक बार तो
सेफ्टी पिन से ड्रेस बनाकर पहन ली. उर्फी ने ब्लैक कलर की बिकिनी के ऊपर से
उन्होंने सेफ्टी बनी को जोड़कर वन पीस पहना.
उर्फी
जावेद ने तो बार टूटे हुए कांच की भी ड्रेस पहन ली थी. यह ड्रेस पूरे 20
किलो की थी. यही नहीं इसे पहनकर उनके शरीर में चोट के निशान आ गए थे.
उर्फी जावेद ने रेजर ब्लेड से ड्रेस बना दी थी, जिसकी
तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उर्फी ने इस आउटफिट को थाई
स्लिट के तौर पर डिजाइन किया था.
उर्फी
जावेद ने जब पत्थर की बनी ड्रेस पहनी तो लोगों के होश खो गए. कोई भी सोच
नहीं सकता था कि पत्थरों की भी ड्रेस बन सकती है. लेकिन उन्होंने वो
कारनामा करके दिखा दिया था.
उर्फी ने एक बार बोरी से क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट बनाई थी जिसमें साइड कट लगा हुआ था. उर्फी की इस ड्रेस के चर्च खूब हुए थे.
उर्फी एक बार तो सिर्फ हरे रंग का धागा लपेटकर भी आ चुकी हैं. उनके इस लुक के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था.
अपने
बोल्ड और सिजलिंग फैशन से लोगों के होश उड़ाने वाली उर्फी ने एक बार तो
सेफ्टी पिन से ड्रेस बनाकर पहन ली. उर्फी ने ब्लैक कलर की बिकिनी के ऊपर से
उन्होंने सेफ्टी बनी को जोड़कर वन पीस पहना.
उर्फी
जावेद ने तो बार टूटे हुए कांच की भी ड्रेस पहन ली थी. यह ड्रेस पूरे 20
किलो की थी. यही नहीं इसे पहनकर उनके शरीर में चोट के निशान आ गए थे.