सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार मेसर्स राधे कंस्ट्रक्शन, मे.अयाज खान, मे.मंटू काजी, मे.दिशा टे्रडर्स और मे.मुकेश टे्रडर्स रायपुर की तलाशी के बाद पाया कि उक्त फर्म किसी भी प्रकार के माल-सेवाएं की आपूर्ति किए बगैर फर्जी बिल बनाने तथा नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित करने में लिप्त हैं। जांच में यह पता चला कि मनोज कुमार वालेचा और स्पर्श सोनी उक्त फर्जी फर्मो से लिप्त है। दोनों ने फर्जी बिल तैयार कर बिना किसी अंतनिर्हित सामान और सेवाओं की आपूर्ति 5.92 करोड रुपए के नकली आईटीसी को पारित किया है। जीएसटी टीम द्वारा नियम विरुद्ध कृत्य के चलते दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपियो को 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया। उक्त जानकारी प्रधान आयुक्त सीजीएसटी अतुल गुप्ता द्वारा दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार मेसर्स राधे कंस्ट्रक्शन, मे.अयाज खान, मे.मंटू काजी, मे.दिशा टे्रडर्स और मे.मुकेश टे्रडर्स रायपुर की तलाशी के बाद पाया कि उक्त फर्म किसी भी प्रकार के माल-सेवाएं की आपूर्ति किए बगैर फर्जी बिल बनाने तथा नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित करने में लिप्त हैं। जांच में यह पता चला कि मनोज कुमार वालेचा और स्पर्श सोनी उक्त फर्जी फर्मो से लिप्त है। दोनों ने फर्जी बिल तैयार कर बिना किसी अंतनिर्हित सामान और सेवाओं की आपूर्ति 5.92 करोड रुपए के नकली आईटीसी को पारित किया है। जीएसटी टीम द्वारा नियम विरुद्ध कृत्य के चलते दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपियो को 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया। उक्त जानकारी प्रधान आयुक्त सीजीएसटी अतुल गुप्ता द्वारा दी गई है।