स्किन की केयर के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता है कि आप नेचुरल
इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन स्किन केयर रूटीन फॉलो करें।
यकीनन हार्मफुल केमिकल फ्री स्किन केयर रूटीन आपको लाभ ही पहुंचाता है।
लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप होममेड इंग्रीडिएंट या रूटीन को सही तरह से
फॉलो करें।
यह देखने में आता है कि अधिकतर महिलाएं होममेड स्किन केयर रूटीन को फॉलो
करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं। जिससे उनकी स्किन को कई तरह
के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, जब आप होममेड स्किन केयर
रूटीन को फॉलो समय कुछ मिसटेक्स करती हैं तो इससे आपकी स्किन को वह लाभ भी
नहीं मिलते हैं, जो वास्तव में उन्हें मिलने चाहिए। तो चलिए आज हम आपको ऐसी
ही कुछ मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना
चाहिए-
मात्रा को लेकर गड़बड़ी करना
यह सच है कि होममेड स्किन केयर रूटीन आपकी स्किन को लाभ पहुंचाते हैं।
लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप सभी सामग्री के अनुपात को लेकर थोड़ी
अतिरिक्त सतर्कता बरतें। कुछ महिलाएं होममेड स्किन केयर प्रोडक्ट
को तैयार करते समय इंग्रीडिएंट्स की क्वांटिटी पर ध्यान नहीं देती हैं और
जरूरत से ज्यादा ही सामग्री का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण वह कभी-कभी
स्किन पर नेगेटिव असर भी डाल सकते हैं। इसलिए किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट
को तैयार करते समय उसकी मात्रा को भी ध्यान में रखें।
नेचुरल प्रोडक्ट और केमिकल प्रोडक्ट को मिक्स करना
जब भी हमें कोई स्किन प्रॉब्लम होती है तो हम एक क्विक फिक्स की तलाश
में होते हैं और इसलिए किसी ना किसी होम रेमिडी को फॉलो करते हैं। लेकिन
शॉर्ट कट के जरिए स्किन का ख्याल नहीं रखा जा सकता है। वास्तव में सही
तरीका यह है कि आप नेचुरल इंग्रीडिएंट को कभी-कभी अप्लाई करने के स्थान पर
उसे अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। इसके अलावा, आपको यह भी ध्यान
में रखना चाहिए कि नेचुरल प्रोडक्ट और केमिकल प्रोडक्ट को एक साथ स्किन पर
लगाने की भूल ना करें। इससे आपकी स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक होगा।
यह एक कॉमन मिसटेक है, जो अधिकतर घरों में महिलाएं करती हैं। जब उनकी
किचन में कोई सामान बासी या खराब होना शुरू होता है तो वे उसे बाहर फेंकने
के स्थान पर उसे अपनी स्किन पर लगती हैं। हालांकि, इससे कभी-कभी में
इरिटेशन या रैशेज की समस्या
हो सकती है। इसलिए, अगर आप चाहती हैं कि नेचुरल स्किन केयर रूटीन से आपको
पर्याप्त लाभ मिले तो ऐसे में आप फ्रेश इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करने पर
विचार करें।
नेचुरल इंग्रीडिएंट्स को गलत तरह से यूज करना
यह सच है कि नेचुरल इंग्रीडिएंट्स केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की अपेक्षा
कहीं अधिक बेहतर होते हैं। लेकिन यह भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं, अगर
इनका गलत तरह से इस्तेमाल किया जाए। हर इंग्रीडिएंट की अपनी एक प्रकृति
होती है और उसे ध्यान में रखकर ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। मसलन, एसेंशियल ऑयल,
सेब का सिरका या नींबू का रस स्किन पर हार्श हो सकते हैं। इसलिए इन्हें
बेहद ही कम मात्रा में और डायलूट करके लगाया जाना चाहिए। अगर आप इसे सीधे
स्किन पर लगाएंगी तो इससे आपकी स्किन बहुत अधिक डैमेज हो सकती है।
तो अब आप भी होममेड स्किन केयर रूटीन के दौरान इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें और अपनी स्किन को किसी भी तरह के नुकसान से बचाएं।
स्किन की केयर के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता है कि आप नेचुरल
इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन स्किन केयर रूटीन फॉलो करें।
यकीनन हार्मफुल केमिकल फ्री स्किन केयर रूटीन आपको लाभ ही पहुंचाता है।
लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप होममेड इंग्रीडिएंट या रूटीन को सही तरह से
फॉलो करें।
यह देखने में आता है कि अधिकतर महिलाएं होममेड स्किन केयर रूटीन को फॉलो
करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं। जिससे उनकी स्किन को कई तरह
के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, जब आप होममेड स्किन केयर
रूटीन को फॉलो समय कुछ मिसटेक्स करती हैं तो इससे आपकी स्किन को वह लाभ भी
नहीं मिलते हैं, जो वास्तव में उन्हें मिलने चाहिए। तो चलिए आज हम आपको ऐसी
ही कुछ मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना
चाहिए-
मात्रा को लेकर गड़बड़ी करना
यह सच है कि होममेड स्किन केयर रूटीन आपकी स्किन को लाभ पहुंचाते हैं।
लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप सभी सामग्री के अनुपात को लेकर थोड़ी
अतिरिक्त सतर्कता बरतें। कुछ महिलाएं होममेड स्किन केयर प्रोडक्ट
को तैयार करते समय इंग्रीडिएंट्स की क्वांटिटी पर ध्यान नहीं देती हैं और
जरूरत से ज्यादा ही सामग्री का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण वह कभी-कभी
स्किन पर नेगेटिव असर भी डाल सकते हैं। इसलिए किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट
को तैयार करते समय उसकी मात्रा को भी ध्यान में रखें।
नेचुरल प्रोडक्ट और केमिकल प्रोडक्ट को मिक्स करना
जब भी हमें कोई स्किन प्रॉब्लम होती है तो हम एक क्विक फिक्स की तलाश
में होते हैं और इसलिए किसी ना किसी होम रेमिडी को फॉलो करते हैं। लेकिन
शॉर्ट कट के जरिए स्किन का ख्याल नहीं रखा जा सकता है। वास्तव में सही
तरीका यह है कि आप नेचुरल इंग्रीडिएंट को कभी-कभी अप्लाई करने के स्थान पर
उसे अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। इसके अलावा, आपको यह भी ध्यान
में रखना चाहिए कि नेचुरल प्रोडक्ट और केमिकल प्रोडक्ट को एक साथ स्किन पर
लगाने की भूल ना करें। इससे आपकी स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक होगा।
यह एक कॉमन मिसटेक है, जो अधिकतर घरों में महिलाएं करती हैं। जब उनकी
किचन में कोई सामान बासी या खराब होना शुरू होता है तो वे उसे बाहर फेंकने
के स्थान पर उसे अपनी स्किन पर लगती हैं। हालांकि, इससे कभी-कभी में
इरिटेशन या रैशेज की समस्या
हो सकती है। इसलिए, अगर आप चाहती हैं कि नेचुरल स्किन केयर रूटीन से आपको
पर्याप्त लाभ मिले तो ऐसे में आप फ्रेश इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करने पर
विचार करें।
नेचुरल इंग्रीडिएंट्स को गलत तरह से यूज करना
यह सच है कि नेचुरल इंग्रीडिएंट्स केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की अपेक्षा
कहीं अधिक बेहतर होते हैं। लेकिन यह भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं, अगर
इनका गलत तरह से इस्तेमाल किया जाए। हर इंग्रीडिएंट की अपनी एक प्रकृति
होती है और उसे ध्यान में रखकर ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। मसलन, एसेंशियल ऑयल,
सेब का सिरका या नींबू का रस स्किन पर हार्श हो सकते हैं। इसलिए इन्हें
बेहद ही कम मात्रा में और डायलूट करके लगाया जाना चाहिए। अगर आप इसे सीधे
स्किन पर लगाएंगी तो इससे आपकी स्किन बहुत अधिक डैमेज हो सकती है।
तो अब आप भी होममेड स्किन केयर रूटीन के दौरान इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें और अपनी स्किन को किसी भी तरह के नुकसान से बचाएं।