सोशल मीडिया पर क्यों चला ये ट्रेंड? जाने क्या है पूरा मामला:

post

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली
टीम के साथ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां टी20 वर्ल्ड कप 2022
खेला जाना है। मगर उनको लेकर सोशल मीडिया पर इस वक्त अरेस्ट कोहली  ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, हाल ही में तमिलनाडु में विराट
कोहली के एक फैन ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस
ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। मगर अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया
पर भी कोहली और रोहित के फैन्स आमने-सामने आ गए हैं।



रोहित के सपोर्ट ने विराट के खिलाफ अरेस्ट कोहली  ट्रेंड
चला दिया है। वह लगातार कोहली, उनके एग्रेशन और उनके फैन्स के बर्ताव की
आलोचना कर रहे है। रोहित के सपोर्ट में एक यूजर ने कमेंट किया, ‘चोकली
फैन्स हमारे समाज के लिए कैंसर हैं।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने कोहली के
खिलाफ ट्विट करते हुए लिखा, ‘अब भी कोहली के फैन्स उस अपराधी का बचाव कर
रहे हैं। आज मानवता मर गई है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘विराट कोहली हमेशा
आक्रामक रवैया अपनाते हैं। यही सब उनके फैन्स सीखते हैं और अब एक अपराधी ने
मासूम की जान ले ली। बेशर्म लोग मीम बना रहे हैं। कोहली को सलाखों के पीछे
होना चाहिए।’


वहीं, दूसरी ओर कोहली के फैन्स भी सामने आए और उन्होंने जवाब दिया।
कोहली के फैन्स ने भी इसी हैशटैग के साथ रोहित और ये ट्रेंड चलाने वाले
उनके फैन्स की आलोचना की। कोहली के सपोर्ट में एक फैन ने लिखा, ‘रोहित
शर्मा के सभी फैन्स बेशर्म हैं। आप ये ट्रेंड क्यों चला रहे हैं? यह कोहली
ने खुद नहीं किया है। आप अपनी लिमिट समझिए।’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा,
‘इसमें विराट कोहली की कोई गलती नहीं है।’



ये था पूरा मामला

दरअसल, यह मर्डर वाली घटना 11 अक्टूबर की है, जब एस धर्मराज और पी विग्नेश
मल्लूर के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट गए थे। दोनों ही दोस्त शराब पीने
के दौरान क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे इसी बीच यह विवाद हुआ। बताया जा रहा
है कि पी विग्नेश रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस (MI) का प्रशंसक था। जबकि
आरोपी एस. धर्मराज विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का
प्रशंसक बताया जाता है। दोनों के बीच क्रिकेट को लेकर बहस हो रही थी, जिसके
बाद आरोपी एस धर्मराज ने पी विग्नेश की बैट से मारकर हत्या कर दी।


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली
टीम के साथ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां टी20 वर्ल्ड कप 2022
खेला जाना है। मगर उनको लेकर सोशल मीडिया पर इस वक्त अरेस्ट कोहली  ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, हाल ही में तमिलनाडु में विराट
कोहली के एक फैन ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस
ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। मगर अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया
पर भी कोहली और रोहित के फैन्स आमने-सामने आ गए हैं।



रोहित के सपोर्ट ने विराट के खिलाफ अरेस्ट कोहली  ट्रेंड
चला दिया है। वह लगातार कोहली, उनके एग्रेशन और उनके फैन्स के बर्ताव की
आलोचना कर रहे है। रोहित के सपोर्ट में एक यूजर ने कमेंट किया, ‘चोकली
फैन्स हमारे समाज के लिए कैंसर हैं।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने कोहली के
खिलाफ ट्विट करते हुए लिखा, ‘अब भी कोहली के फैन्स उस अपराधी का बचाव कर
रहे हैं। आज मानवता मर गई है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘विराट कोहली हमेशा
आक्रामक रवैया अपनाते हैं। यही सब उनके फैन्स सीखते हैं और अब एक अपराधी ने
मासूम की जान ले ली। बेशर्म लोग मीम बना रहे हैं। कोहली को सलाखों के पीछे
होना चाहिए।’


वहीं, दूसरी ओर कोहली के फैन्स भी सामने आए और उन्होंने जवाब दिया।
कोहली के फैन्स ने भी इसी हैशटैग के साथ रोहित और ये ट्रेंड चलाने वाले
उनके फैन्स की आलोचना की। कोहली के सपोर्ट में एक फैन ने लिखा, ‘रोहित
शर्मा के सभी फैन्स बेशर्म हैं। आप ये ट्रेंड क्यों चला रहे हैं? यह कोहली
ने खुद नहीं किया है। आप अपनी लिमिट समझिए।’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा,
‘इसमें विराट कोहली की कोई गलती नहीं है।’



ये था पूरा मामला

दरअसल, यह मर्डर वाली घटना 11 अक्टूबर की है, जब एस धर्मराज और पी विग्नेश
मल्लूर के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट गए थे। दोनों ही दोस्त शराब पीने
के दौरान क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे इसी बीच यह विवाद हुआ। बताया जा रहा
है कि पी विग्नेश रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस (MI) का प्रशंसक था। जबकि
आरोपी एस. धर्मराज विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का
प्रशंसक बताया जाता है। दोनों के बीच क्रिकेट को लेकर बहस हो रही थी, जिसके
बाद आरोपी एस धर्मराज ने पी विग्नेश की बैट से मारकर हत्या कर दी।


...
...
...
...
...
...
...
...