मजदूर पति को बचाने के लिए पत्नी ने अपना मंगलसूत्र , कान के झुमके एवं अंगूठी को बेचा:

post

मजदूर की पत्नी ने अपने पति को बचाने के लिए अपना मंगलसूत्र कान के झुमके एवं अंगूठी को बेचा। सरकार के नियमों के विरुद्ध फैक्ट्री चलाते हुए उद्योगपति एवं फैक्ट्री मालिकों की मनमानी।

विंध्यवासिनी स्टील इंडस्ट्री 147 - 150 बी फैक्ट्री उरला में काम के दौरान मजदूर सिक्युरिटी इंचार्ज राजेश कुमार तिवारी को गंभीर चोटें आई  चोट इतनी गंभीर थी की सीने की 7 हड्डियां फ्रैक्चर कमर की हड्डी फैक्चर एवं पैर के सिंगल भी बुरी तरह से जख्मी हो गए चोट इतनी गंभीर थी कि फैक्ट्री द्वारा किसी भी तरह का एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया यह इतने जख्मी होने के बावजूद भी राजेश तिवारी ने अपने परिजन को फोन करके पूरी जानकारी दी जिस पर तत्काल परिवार के सदस्य पहुंचकर अपनी गाड़ी में बैठा कर चिकित्सा केंद्र बिरगांव व्यास तालाब मां शारदा हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया।

दिनांक 9 नवंबर 2022 को इसके पश्चात राजेश कुमार की धर्मपत्नी प्रियंका तिवारी ने कंपनी के मालिक मैनेजर ठेकेदार से संपर्क करना चाहा जिस पर किसी भी तरह की मदद करने से इंकार कर दिया एवं मजदूर की पत्नी को डराने धमकाने लगे और तुम अपना देख लो हम किसी भी तरह की मदद नहीं करेंगे यह कहकर हॉस्पिटल से 8000 रुपए देखकर डिस्चार्ज करा दिया, एवं कहने लगे आपको जो करना है कर लो जहां जाना है लेकर चले जाओ हमारी कोई जवाबदारी नहीं कंपनी द्वारा इसी तरह सर बोलकर धमकाया गया, जिस पर राजेश कुमार की धर्मपत्नी डरी सहमी होकर एंबुलेंस बुलाकर अपने पति को लेकर रायपुर के तात्या पारा में यशवंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।



मजदूर की पत्नी ने अपने पति को बचाने के लिए अपना मंगलसूत्र कान के झुमके एवं अंगूठी को बेचा। सरकार के नियमों के विरुद्ध फैक्ट्री चलाते हुए उद्योगपति एवं फैक्ट्री मालिकों की मनमानी।

विंध्यवासिनी स्टील इंडस्ट्री 147 - 150 बी फैक्ट्री उरला में काम के दौरान मजदूर सिक्युरिटी इंचार्ज राजेश कुमार तिवारी को गंभीर चोटें आई  चोट इतनी गंभीर थी की सीने की 7 हड्डियां फ्रैक्चर कमर की हड्डी फैक्चर एवं पैर के सिंगल भी बुरी तरह से जख्मी हो गए चोट इतनी गंभीर थी कि फैक्ट्री द्वारा किसी भी तरह का एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया यह इतने जख्मी होने के बावजूद भी राजेश तिवारी ने अपने परिजन को फोन करके पूरी जानकारी दी जिस पर तत्काल परिवार के सदस्य पहुंचकर अपनी गाड़ी में बैठा कर चिकित्सा केंद्र बिरगांव व्यास तालाब मां शारदा हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया।

दिनांक 9 नवंबर 2022 को इसके पश्चात राजेश कुमार की धर्मपत्नी प्रियंका तिवारी ने कंपनी के मालिक मैनेजर ठेकेदार से संपर्क करना चाहा जिस पर किसी भी तरह की मदद करने से इंकार कर दिया एवं मजदूर की पत्नी को डराने धमकाने लगे और तुम अपना देख लो हम किसी भी तरह की मदद नहीं करेंगे यह कहकर हॉस्पिटल से 8000 रुपए देखकर डिस्चार्ज करा दिया, एवं कहने लगे आपको जो करना है कर लो जहां जाना है लेकर चले जाओ हमारी कोई जवाबदारी नहीं कंपनी द्वारा इसी तरह सर बोलकर धमकाया गया, जिस पर राजेश कुमार की धर्मपत्नी डरी सहमी होकर एंबुलेंस बुलाकर अपने पति को लेकर रायपुर के तात्या पारा में यशवंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।



...
...
...
...
...
...
...
...