गुजरात: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम
चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 14,975 बूथों पर इस समय
मतदान चल रहा है. इसमें 1.13 लाख चुनाव कर्मचारी तैनात हैं. वहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने
साबरमती विधानसभा क्षेत्र के रानिप में निशान पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र
पैदल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. पीएम नरेंद्र मोदी मतदान करने के दौरान लाइन में लगे. पीएम को देखते ही
मतदानकर्मी खड़े हो गए तो उन्हें बैठाया. मतदान करने के बाद जब वह बाहर
निकले तो उन्होंने वहां जनता का अभिवादन किया.
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए साबरमती विधानसभा क्षेत्र के रानिप
बूथ के बाहर भारी संख्या में लोग जुटे थे. मतदान करने के लिए जाने के दौरान
भी उन्होंने जनता का अभिवादन किया.