विंटर सीजन में उगने वाले कई ऐसे फूल हैं जो न सिर्फ
आपकी बालकनी की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि आपकी त्वचा के निखार को भी डबल
कर देते हैं। मोगरा का फूल भी ऐसे ही फूलों की लिस्ट में शामिल है।आपने
आजतक महिलाओं को बालों पर मोगरे के फूल से बने गजरे का इस्तेमाल करते हुए
तो कई बार देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं सफेद रंग का ये फूल न सिर्फ
अपनी खूबसूरती बल्कि त्वचा के लिए अपने फायदों के लिए भी जाना जाता है। इस
फूल का इस्तेमाल त्वचा पर करने से एंटी-एजिंग की समस्या के साथ स्किन से
जुड़ी कई परेशानियां भी दूर हो सकती हैं। मोगरा फूल को चमेली के फूल के रूप
में भी जाना जाता है, परफ्यूम बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला मोगरा
ब्यूटी प्रोडक्ट में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मोगरा के फूल में
बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जो स्किन के लिए अच्छे साबित हो सकते
हैं। आइए जानते हैं त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए कैसे बनाएं मोगरे के फूल
का फेस पैक।
मोगरे का पाउडर कैसे बनाएं -
मोगरे के फूलों का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले इसका पाउडर बनाएं। इसके
लिए सबसे पहले मोगरे के फूलों को अच्छी तरह सूखा लें। इसके बाद इन सूखे हुए
फूलों का पाउडर बना लें।
मोगरे के फूलों का फेसपैक बनाने के लिए आवश्यक सामाग्री-
-मोगरे का पाउडर - 1 चम्मच
-गुलाबजल - 2 चम्मच
-दही- 1 चम्मच
-बेसन - आधा चम्मच
मोगरे के फूलों का फेसपैक बनाने की विधि-
मोगरे के फूलों का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में सभी
सामाग्री को अच्छे से मिक्स करके उसका पेस्ट अपने चेहरे और गर्दन पर करीब
15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। तय समय बाद अपना चेहरा नॉर्मल पानी से साफ
कर लें। पैक छुड़ाने के बाद अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर लगाएं।
मोगरे के फूलों से बने फेस पैक को लगाने से मिलने वाले फायदे-
एंटी-एजिंग समस्या करें दूर-
जरूरत से ज्यादा तनाव लेने या खानपान में गड़बड़ी की वजह से अगर आपके चेहरे
पर समय से पहले झुर्रियां आ रही हैं, तो मोगरा आपके लिए काफी फायदेमंद हो
सकता है। एंटी-एजिंग समस्याओं को दूर करने के लिए अपने चेहरे पर हफ्ते में 2
से 3 बार मोगरे का फेस पैक लगाएं। मोगरे में मौजूद गुण कोलेजन के उत्पादन
को बढ़ाता है, जिससे आपकी स्किन में कसाव और ग्लो नजर आता है। इसमें मौजूद
एंटी-ऑक्सीडेंट गुण एजिंग साइंस को दूर करने में मददगार हो सकते हैं।
स्किन करें टोन-
आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने में भी मोगरा आपकी मदद कर सकता है। यह आपके स्किन की खराब टेक्सचर में सुधार आता है।
ड्राई स्किन से छुटकारा-
मोगरे का इस्तेमाल हर टाइप की स्किन वाले लोग कर सकते हैं। लेकिन ड्राई
स्किन वालों के लिए यह काफी असरदार हो सकता है। इसमें छिपे मॉइश्चराइजिंग
गुण ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाने में मदद करते हैं।
मुंहासे होंगे दूर-
बारिश के मौसम में ये एक कॉमन समस्या है। मुंहासों की समस्या होने पर अगर
आप किसी भी मॉइस्चराइजर का यूज करने से डरते हैं, तो मोगरा फूल आपके काम आ
सकता है। फूलों की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाएं और इसे सीधे अपने चेहरे पर
लगाएं।
विंटर सीजन में उगने वाले कई ऐसे फूल हैं जो न सिर्फ
आपकी बालकनी की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि आपकी त्वचा के निखार को भी डबल
कर देते हैं। मोगरा का फूल भी ऐसे ही फूलों की लिस्ट में शामिल है।आपने
आजतक महिलाओं को बालों पर मोगरे के फूल से बने गजरे का इस्तेमाल करते हुए
तो कई बार देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं सफेद रंग का ये फूल न सिर्फ
अपनी खूबसूरती बल्कि त्वचा के लिए अपने फायदों के लिए भी जाना जाता है। इस
फूल का इस्तेमाल त्वचा पर करने से एंटी-एजिंग की समस्या के साथ स्किन से
जुड़ी कई परेशानियां भी दूर हो सकती हैं। मोगरा फूल को चमेली के फूल के रूप
में भी जाना जाता है, परफ्यूम बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला मोगरा
ब्यूटी प्रोडक्ट में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मोगरा के फूल में
बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जो स्किन के लिए अच्छे साबित हो सकते
हैं। आइए जानते हैं त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए कैसे बनाएं मोगरे के फूल
का फेस पैक।
मोगरे का पाउडर कैसे बनाएं -
मोगरे के फूलों का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले इसका पाउडर बनाएं। इसके
लिए सबसे पहले मोगरे के फूलों को अच्छी तरह सूखा लें। इसके बाद इन सूखे हुए
फूलों का पाउडर बना लें।
मोगरे के फूलों का फेसपैक बनाने के लिए आवश्यक सामाग्री-
-मोगरे का पाउडर - 1 चम्मच
-गुलाबजल - 2 चम्मच
-दही- 1 चम्मच
-बेसन - आधा चम्मच
मोगरे के फूलों का फेसपैक बनाने की विधि-
मोगरे के फूलों का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में सभी
सामाग्री को अच्छे से मिक्स करके उसका पेस्ट अपने चेहरे और गर्दन पर करीब
15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। तय समय बाद अपना चेहरा नॉर्मल पानी से साफ
कर लें। पैक छुड़ाने के बाद अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर लगाएं।
मोगरे के फूलों से बने फेस पैक को लगाने से मिलने वाले फायदे-
एंटी-एजिंग समस्या करें दूर-
जरूरत से ज्यादा तनाव लेने या खानपान में गड़बड़ी की वजह से अगर आपके चेहरे
पर समय से पहले झुर्रियां आ रही हैं, तो मोगरा आपके लिए काफी फायदेमंद हो
सकता है। एंटी-एजिंग समस्याओं को दूर करने के लिए अपने चेहरे पर हफ्ते में 2
से 3 बार मोगरे का फेस पैक लगाएं। मोगरे में मौजूद गुण कोलेजन के उत्पादन
को बढ़ाता है, जिससे आपकी स्किन में कसाव और ग्लो नजर आता है। इसमें मौजूद
एंटी-ऑक्सीडेंट गुण एजिंग साइंस को दूर करने में मददगार हो सकते हैं।
स्किन करें टोन-
आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने में भी मोगरा आपकी मदद कर सकता है। यह आपके स्किन की खराब टेक्सचर में सुधार आता है।
ड्राई स्किन से छुटकारा-
मोगरे का इस्तेमाल हर टाइप की स्किन वाले लोग कर सकते हैं। लेकिन ड्राई
स्किन वालों के लिए यह काफी असरदार हो सकता है। इसमें छिपे मॉइश्चराइजिंग
गुण ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाने में मदद करते हैं।
मुंहासे होंगे दूर-
बारिश के मौसम में ये एक कॉमन समस्या है। मुंहासों की समस्या होने पर अगर
आप किसी भी मॉइस्चराइजर का यूज करने से डरते हैं, तो मोगरा फूल आपके काम आ
सकता है। फूलों की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाएं और इसे सीधे अपने चेहरे पर
लगाएं।