राजस्थान में गलन भरी सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। जयपुर शहर में
भी न्यूनतम तापमान बुधवार को 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। यह पिछले 5
साल में जनवरी का सबसे कम टेम्प्रेचर है। लोगों के हाथ-पांव सुन पड़ रहे
हैं। गंगागर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं के अलावा भरतपुर और कोटा संभाग में
घने कोहरे की चादर है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कड़ाके की इस सर्दी से
लोगों को 7 जनवरी के बाद राहत मिलने की उम्मीद है।
वर्ष 2023 की स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट
तिथि छुट्टी दिन
26 जनवरी गणतंत्र दिवस गुरूवार
5 फरवरी मो. हजरत अली जन्मदिवस रविवार
18 फरवरी महाशिवरात्रि शनिवार
7 मार्च होलिका दहन मंगलवार
8 मार्च होली बुद्धवार
30 मार्च राम नवमी गुरूवार
04 अप्रैल महावीर जयंती मंगलवार
07 अप्रैल गुड फ्राइडे शुक्रवार
14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस शुक्रवार
22 अप्रैल ईद उल फितर शनिवार
05 मई बुद्ध पूर्णिमा शुक्रवार
29 जून बकरीद गुरूवार
29 जुलाई मोहर्रम शनिवार
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मंगलवार
31 अगस्त रक्षाबंधन गुरूवार
07 सितम्बर जन्माष्टमी गुरूवार
28 सितम्बर बारावफात गुरूवार
02 अक्टूबर गांधी जयंती सोमवार
23 अक्टूबर महानवमी सोमवार
24 अक्टूबर विजयादशमी मंगलवार
12 नवंबर दीपावली रविवार
13 नवंबर गोवर्धन पूजा सोमवार
15 नवंबर भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती बुद्धवार
27 नवंबर गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा सोमवार
25 दिसंबर क्रिसमस सोमवार
देश में अन्य राज्यों व जिलों में सर्दी की छुट्टियों का हाल
- दिल्ली सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से
15 जनवरी के बीच बंद किए गए हैं। हालांकि इस दौरान 9 वीं से 12 वीं तक के
छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास जारी हैं।
- भीषण ठंड के चलते पटना के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
- हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।
- गाजियाबाद के कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल ठंड के कारण 7 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
- नोएडा में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां कर दी
गई हैं। 14 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश
गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने जारी किए हैं।
- - ठंड के कारण गोरखपुर के इंटर तक की सभी शैक्षणिक संस्थाएं दिनांक 7 जनवरी तक बंद रहेंगी।
- कानपुर में डीएम ने 7 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश दिए हैं।
- मैनपुर में भी बेसिक एजुकेशन विभाग ने भी सर्दी के चलते फिलहाल 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है।
- जौनपुर में 12वीं तक के समस्त बोर्ड के स्कूल 7 जनवरी तक बंद
- गोंडा में 15 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के लिए स्कूल बंद।