1240 उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा। पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर इसका नोटिस उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आरआरबी की ओर से 17
अगस्त से 11 अक्टूबर, 2022 के बीच कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा आयोजित की
गई थी। 22 दिसंबर 2022 को इसका परिणाम जारी किया गया था। अब फिजिकल टेस्ट
(पीईटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट की जिम्मेदारी आरआरसी की है।
यह प्रक्रिया आरआरबी नहीं बल्कि संबंधित जोनल रेलवे का आरआरसी (रेलवे
रिक्रूटमेंट सेल) करेगा।
रेलवे प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग लेने वाले अप्रेंटाइस
अभ्यर्थियों और दिव्यांगों को फिजिकल टेस्ट नहीं देना है। रेलवे
प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग लेने वाले अप्रेंटाइस अभ्यर्थियों को ग्रुप डी
(लेवल-1) भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी ) से छूट है। आरआरबी ने
रिजल्ट की लिस्ट में इन अभ्यर्थियों का रोल नंबर भी जारी नहीं किया था।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के रिजल्ट के साथ ही इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी
होगा। रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण प्राप्त अप्रेंटिस युवाओं को फाइनल
मेरिट बनाते समय वेटेज दिया जाएगा। अभ्यर्थियों ने फॉर्म में अपने जितने
एनसीवीटी मार्क्स लिखे होंगे, उसी हिसाब से उन्हें वेटेज दिया जाएगा।
श्रेणी कट-ऑफ अंक
एलडी 53.91042
VI 57.27633
एचआई (यूआर, ईडब्ल्यूएस) 39.74883
एचआई (ओबीसी, एससी, एसटी) 28.96122
एमडी (ओबीसी, एससी, एसटी) 30.63047
सीसीएए (यूआर) 40.0607
सीसीएए (ओबीसी, एससी, एसटी) 30.01629
आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की अप्रेंटाइस एक्ट
2016 के तहत भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी की 1,03,769 भर्तियों में से 20
फीसदी (20,734 पद) अप्रेंटाइस युवाओं के लिए आरक्षित रखे हैं। रेलवे
अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत समय समय पर युवाओं को ट्रेनिंग कराता है
ताकि वह काम करने की स्किल सीख सकें। ट्रेनिंग प्राप्त इन्हीं युवाओं को
अप्रेंटाइस कहा जाता है।