10,000 के निवेश ने दिया 3.50 करोड़ रुपये का रिटर्न, 33 पैसे का शेयर अब 1,198.15 का हुआ:

post

नई दिल्ली. शेयर बाजार में इस समय अनिश्चितता का दौर बना हुआ है। एक तरफ जहां
यूएस और यूरोप में आर्थिक मंदी का खतरा है। तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या
में ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने इस संकट के दौर में छंटनी शुरू कर दी है।
इन सबके अतिरिक्त देशों के अपने-अपने सेंट्रल बैंक बढ़ती महंगाई से निपटने
के लिए लगातार ब्याज दर बढ़ा रहे हैं। इस मुश्किल दौर में हम आपको ऐसे
शेयरों के विषय में बताएंगे जिनकी कीमत एक समय 1 रुपये से भी कम थी। लेकिन
लॉन्ग टर्म में इन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आइए विस्तार से
जानते हैं ऐसे शेयरों के विषय में - 

पहली कंपनी Jyoti Resins है। 20 जनवरी 2003 को कंपनी के एक शेयर
का भाव महज 33 पैसे थे। जोकि अब बढ़कर 1,198.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया
है। यानी इस बीस सालों में कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 3,59,345
प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, जिस किसी निवेशक ने Jyoti Resins पर
20 साल पहले 10 हजार रुपये का दांव खेला होगा और अबतक उसे होल्ड रखा होगा।
तो उसका रिटर्न बढ़कर 3.50 करोड़ रुपये हो गया होगा। 

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी
देखने को मिली है। वहीं, जिस निवेशक ने 6 महीने पहले Jyoti Resins पर भरोसा
करके पोजीशन लिया होगा उसे अबतक 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका
होगा। बता दें, बीते एक साल में इस कंपनी के स्टॉक ने शेयर बाजार में 251
प्रतिशत की छलांग लगाई है। बता दें, Jyoti Resins का 52 वीक हाई 1818.45
रुपये है। वहीं, बीएसई में 52 वीक लो 322.68 रुपये है। 


नई दिल्ली. शेयर बाजार में इस समय अनिश्चितता का दौर बना हुआ है। एक तरफ जहां
यूएस और यूरोप में आर्थिक मंदी का खतरा है। तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या
में ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने इस संकट के दौर में छंटनी शुरू कर दी है।
इन सबके अतिरिक्त देशों के अपने-अपने सेंट्रल बैंक बढ़ती महंगाई से निपटने
के लिए लगातार ब्याज दर बढ़ा रहे हैं। इस मुश्किल दौर में हम आपको ऐसे
शेयरों के विषय में बताएंगे जिनकी कीमत एक समय 1 रुपये से भी कम थी। लेकिन
लॉन्ग टर्म में इन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आइए विस्तार से
जानते हैं ऐसे शेयरों के विषय में - 

पहली कंपनी Jyoti Resins है। 20 जनवरी 2003 को कंपनी के एक शेयर
का भाव महज 33 पैसे थे। जोकि अब बढ़कर 1,198.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया
है। यानी इस बीस सालों में कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 3,59,345
प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, जिस किसी निवेशक ने Jyoti Resins पर
20 साल पहले 10 हजार रुपये का दांव खेला होगा और अबतक उसे होल्ड रखा होगा।
तो उसका रिटर्न बढ़कर 3.50 करोड़ रुपये हो गया होगा। 

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी
देखने को मिली है। वहीं, जिस निवेशक ने 6 महीने पहले Jyoti Resins पर भरोसा
करके पोजीशन लिया होगा उसे अबतक 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका
होगा। बता दें, बीते एक साल में इस कंपनी के स्टॉक ने शेयर बाजार में 251
प्रतिशत की छलांग लगाई है। बता दें, Jyoti Resins का 52 वीक हाई 1818.45
रुपये है। वहीं, बीएसई में 52 वीक लो 322.68 रुपये है। 


...
...
...
...
...
...
...
...