प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रघुराज
प्रताप सिंह उर्प राजा भैया के गढ़ कुंडा में मानिकपुर चेयरमैन के ऊपर हमले
के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में 5 ज्ञात
और आधा दर्जन अज्ञात आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, पूरी घटना कुंडा कस्बे के हॉस्पिटल तिराहे की है. यहां बीते
शनिवार को मानिकपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष अबुजैद गुड्डू पर कुंडा में रहने
वाले विवेक प्रताप सिंह और उसके साथियों ने हमला कर दिया था. हमला बंदूक
के बट और लाठी डंडे से हुआ. हमले में वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की गई. इस
हमले में अबुजैद गुड्डू भी घायल हो गए थे.
इसी मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष अबुजैद गुड्डू की तहरीर पर पुलिस ने
आरोपियों पर बलवा, रंगदारी और हमले का मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर
तरह-तरह की अफवाहों से भी बाजार गर्म है. फिलहाल पूरे मामले में को गंभीरता
से लेते हुए जांच में जुटी हुई है.
प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रघुराज
प्रताप सिंह उर्प राजा भैया के गढ़ कुंडा में मानिकपुर चेयरमैन के ऊपर हमले
के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में 5 ज्ञात
और आधा दर्जन अज्ञात आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, पूरी घटना कुंडा कस्बे के हॉस्पिटल तिराहे की है. यहां बीते
शनिवार को मानिकपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष अबुजैद गुड्डू पर कुंडा में रहने
वाले विवेक प्रताप सिंह और उसके साथियों ने हमला कर दिया था. हमला बंदूक
के बट और लाठी डंडे से हुआ. हमले में वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की गई. इस
हमले में अबुजैद गुड्डू भी घायल हो गए थे.
इसी मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष अबुजैद गुड्डू की तहरीर पर पुलिस ने
आरोपियों पर बलवा, रंगदारी और हमले का मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर
तरह-तरह की अफवाहों से भी बाजार गर्म है. फिलहाल पूरे मामले में को गंभीरता
से लेते हुए जांच में जुटी हुई है.