News SECL :: कुसमुंडा टीम ने पिछले साल का उत्पादन पार किया, सीएमडी खुद पहुँचे खदान, दी बधाई:

post

आज तड़के एसईसीएल कुसमुंडा की पहली पाली में गर्मजोशी का माहौल था । सबको ख़बर थी कि कुसमुंडा टीम  आज कुछ नायाब परिणाम दे सकती है । भारी व्यस्तताओं के बीच , मुख्यालय में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा स्वयं भी अपडेट ले रहे थे । फिर जबकि सूरज चढ़ हीं रहा था , वे स्वयं कुसमुंडा पहुँचे और खदान में उतरे । आज पहली पाली में, कुसमुंडा एरिया ने पिछले पूरे साल के उत्पादन 28.901 एमटी को पीछे छोड़ दिया । सफलता के इस महत्वपूर्ण क्षण में , एसईसीएल टीम के कप्तान को अपने बीच पाकर तथा उनसे बधाई लेते हुए, कुसमुंडा के अधिकारी-कर्मचारी ख़ुशी के आवेग से भर गए । 


तदंतर, सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने खदान के कार्य-संचालन का अवलोकन किया । माईन प्लानिंग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इसे बेहद स्तरीय बताया । उन्होंने हॉल रोड , खदान में लाइटिंग आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए । सीएमडी एसईसीएल ने एरिया कोर टीम को मानसून से पूर्व की तैयारी समयबद्ध रूप से पूर्ण कर लेने को कहा । विभागध्यक्षों की बैठक में उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रयासों को सकारात्मक रूप से सभी तक प्रसरित भी करना चाहिए ।

कुसमुंडा एसईसीएल के उत्पादन के आधार स्तम्भों में है और इस वित्तीय वर्ष में 45 मिलियन टन के बड़े लक्ष्य की ओर गतिशील है ।



आज तड़के एसईसीएल कुसमुंडा की पहली पाली में गर्मजोशी का माहौल था । सबको ख़बर थी कि कुसमुंडा टीम  आज कुछ नायाब परिणाम दे सकती है । भारी व्यस्तताओं के बीच , मुख्यालय में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा स्वयं भी अपडेट ले रहे थे । फिर जबकि सूरज चढ़ हीं रहा था , वे स्वयं कुसमुंडा पहुँचे और खदान में उतरे । आज पहली पाली में, कुसमुंडा एरिया ने पिछले पूरे साल के उत्पादन 28.901 एमटी को पीछे छोड़ दिया । सफलता के इस महत्वपूर्ण क्षण में , एसईसीएल टीम के कप्तान को अपने बीच पाकर तथा उनसे बधाई लेते हुए, कुसमुंडा के अधिकारी-कर्मचारी ख़ुशी के आवेग से भर गए । 


तदंतर, सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने खदान के कार्य-संचालन का अवलोकन किया । माईन प्लानिंग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इसे बेहद स्तरीय बताया । उन्होंने हॉल रोड , खदान में लाइटिंग आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए । सीएमडी एसईसीएल ने एरिया कोर टीम को मानसून से पूर्व की तैयारी समयबद्ध रूप से पूर्ण कर लेने को कहा । विभागध्यक्षों की बैठक में उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रयासों को सकारात्मक रूप से सभी तक प्रसरित भी करना चाहिए ।

कुसमुंडा एसईसीएल के उत्पादन के आधार स्तम्भों में है और इस वित्तीय वर्ष में 45 मिलियन टन के बड़े लक्ष्य की ओर गतिशील है ।



...
...
...
...
...
...
...
...