रेवाड़ी :: हरियाणा के रेवाड़ी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के 4 दिन बाद दुल्हन अपने ससुराल से गायब हो गई. बताया जा रहा है कि दुल्हन का पति उसे कॉलेज में पेपर दिलाने गया था. उसके बाद से वह घर नहीं लौटी. ससुराल वालों ने जब घर की तलाशी ली तो हीरे का सेट और 17 तोला सोना भी गायब मिला. पति ने मॉडल टाउन थाना में मामला दर्ज कराया है
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के शक्ति नगर निवासी अजय कुमार की शादी 4 दिन पहले 26 जनवरी को धारूहेड़ा की रामनगर कॉलोनी निवासी दिव्या नाम की लड़की के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. बकायदा दुल्हन लेने अजय धारूहेड़ा में दिव्या के घर बारात लेकर भी गया. तीन दिन दिव्या ससुराल में ही रही
पीड़ित अजय ने बताया कि 30 जनवरी को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपनी पत्नी दिव्या को शहर के सेक्टर-18 स्थित महिला महाविद्यालय में खुद छोड़कर आया था. दिव्या ने बताया था कि कॉलेज में उसका पेपर है. लेकिन शाम तक दिव्या घर नहीं पहुंची तो वह उसे ढूंढता हुए कॉलेज पहुंचा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. मोबाइल पर कॉल किया तो स्विच ऑफ मिला. इसके अलावा अजय कुमार ने बताया कि रात तक दिव्या का पता नहीं चलने पर उसे शक हुआ और परिवार के लोगों ने घर को चेक किया. तो उन्हें पता चला कि अलमारी में रखा हीरे का हार और 17 तोला सोना के गहने गायाब थे. अजय ने इसकी शिकायत मॉडल टाउन थाना में दी
रेवाड़ी :: हरियाणा के रेवाड़ी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के 4 दिन बाद दुल्हन अपने ससुराल से गायब हो गई. बताया जा रहा है कि दुल्हन का पति उसे कॉलेज में पेपर दिलाने गया था. उसके बाद से वह घर नहीं लौटी. ससुराल वालों ने जब घर की तलाशी ली तो हीरे का सेट और 17 तोला सोना भी गायब मिला. पति ने मॉडल टाउन थाना में मामला दर्ज कराया है
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के शक्ति नगर निवासी अजय कुमार की शादी 4 दिन पहले 26 जनवरी को धारूहेड़ा की रामनगर कॉलोनी निवासी दिव्या नाम की लड़की के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. बकायदा दुल्हन लेने अजय धारूहेड़ा में दिव्या के घर बारात लेकर भी गया. तीन दिन दिव्या ससुराल में ही रही
पीड़ित अजय ने बताया कि 30 जनवरी को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपनी पत्नी दिव्या को शहर के सेक्टर-18 स्थित महिला महाविद्यालय में खुद छोड़कर आया था. दिव्या ने बताया था कि कॉलेज में उसका पेपर है. लेकिन शाम तक दिव्या घर नहीं पहुंची तो वह उसे ढूंढता हुए कॉलेज पहुंचा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. मोबाइल पर कॉल किया तो स्विच ऑफ मिला. इसके अलावा अजय कुमार ने बताया कि रात तक दिव्या का पता नहीं चलने पर उसे शक हुआ और परिवार के लोगों ने घर को चेक किया. तो उन्हें पता चला कि अलमारी में रखा हीरे का हार और 17 तोला सोना के गहने गायाब थे. अजय ने इसकी शिकायत मॉडल टाउन थाना में दी