72 साल के दादाजी करते हैं पावर लिफ़्टिंग:

post

सोचिए, अगर कोई पूरी ज़िंदगी नौकरी करने के बाद जब रिटायर होते हैं तो
क्या करते हैं? यही न कि आराम से परिवार के साथ ज़िदगी गुजारते हैं. घूमते
हैं, बच्चों के साथ समय बिताते हैं. मगर केरल के एल ऐसे शख्स हैं,
जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद एक अलग काम चुना. उन्होंने  पावर लिफ़्टिंग को
अपना करियर बनाया. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि  पावर लिफ़्टिंग करने
की सही उम्र 20-25 साल है. मगर 72 साल के एक शख्स की कहानी ज़रा हटके है.

कौन हैं?

इनका
नाम के सी श्रीनिवासन है. ये केरल के रहने वाले हैं. वैसे तो 19 साल की
उम्र से ही इन्होंने बॉडी बिल्डिंग शुरु कर दी थी, मगर नौकरी के कारण इसपर
ज़्यादा ध्यान नहीं दे पाए. हालांकि newindianexpress की रिपोर्ट के
अनुसार, 1972 से 1984 के बीच उन्होंने कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में
हिस्सा लिया.

रिटायरमेंट के बाद पावर लिफ़्टिंग की शुरुआत

रिटायर
होने के बाद एक बार  के सी श्रीनिवासन ने अपना पैशन फॉलो किया. उन्होंने
60 साल की उम्र में बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की. उस समय उनके परिजन और
दोस्त मना कर रहे थे, मगर उन्होंने इसे एक चैलेंज के तौर पर लिया. आज वो एक
सफल प्रोफेशन पावर लिफ्टर हैं. 

कई राष्ट्रीय पावरलिफ़्टिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं

जिस
उम्र में लोग शरीर से रिटायर हो जाते हैं उस उम्र में के सी श्रीनिवासन ने
पूरी दुनिया को एक अलग ही राह दिखाई है. सोशल मीडिया पर लोग इनकी कहानी को
जानकर बेहद खुश हैं. newindianexpress से बात करते हुए श्रीनिवासन बताते
हैं वे कई राष्ट्रीय पावरलिफ़्टिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं.
उन्होंने आंध्र प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जाकर
कई मेडल्स जीते हैं. इस उम्र में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

2017 में
श्रीनिवासन ने केरल में हुए एशियन पावरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा
लेकर सबको चौंका दिया था. इस प्रतियोगिता में श्रीनिवासन ने गोल्ड मेडल
जीता. उन्होंने स्क्वॉट और बेंचप्रेस में 85Kg और डेडलिफ़्ट में 115Kg भार
उठाकर सबको पूरी तरह से हैरान कर दिया था.

बॉडी ऐसी की आज के युवा शरमा जाए

72
साल की उम्र में श्रीनिवासन की बॉडी बहुत ही ज्यादा फिट है. ऐसा लगता है
कि कोई 25 साल के युवा की बॉडी है. खान-पान के बारे में वो बताते हैं कि वो
बिल्कुल घर का खाना खाते हैं.


सोचिए, अगर कोई पूरी ज़िंदगी नौकरी करने के बाद जब रिटायर होते हैं तो
क्या करते हैं? यही न कि आराम से परिवार के साथ ज़िदगी गुजारते हैं. घूमते
हैं, बच्चों के साथ समय बिताते हैं. मगर केरल के एल ऐसे शख्स हैं,
जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद एक अलग काम चुना. उन्होंने  पावर लिफ़्टिंग को
अपना करियर बनाया. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि  पावर लिफ़्टिंग करने
की सही उम्र 20-25 साल है. मगर 72 साल के एक शख्स की कहानी ज़रा हटके है.

कौन हैं?

इनका
नाम के सी श्रीनिवासन है. ये केरल के रहने वाले हैं. वैसे तो 19 साल की
उम्र से ही इन्होंने बॉडी बिल्डिंग शुरु कर दी थी, मगर नौकरी के कारण इसपर
ज़्यादा ध्यान नहीं दे पाए. हालांकि newindianexpress की रिपोर्ट के
अनुसार, 1972 से 1984 के बीच उन्होंने कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में
हिस्सा लिया.

रिटायरमेंट के बाद पावर लिफ़्टिंग की शुरुआत

रिटायर
होने के बाद एक बार  के सी श्रीनिवासन ने अपना पैशन फॉलो किया. उन्होंने
60 साल की उम्र में बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की. उस समय उनके परिजन और
दोस्त मना कर रहे थे, मगर उन्होंने इसे एक चैलेंज के तौर पर लिया. आज वो एक
सफल प्रोफेशन पावर लिफ्टर हैं. 

कई राष्ट्रीय पावरलिफ़्टिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं

जिस
उम्र में लोग शरीर से रिटायर हो जाते हैं उस उम्र में के सी श्रीनिवासन ने
पूरी दुनिया को एक अलग ही राह दिखाई है. सोशल मीडिया पर लोग इनकी कहानी को
जानकर बेहद खुश हैं. newindianexpress से बात करते हुए श्रीनिवासन बताते
हैं वे कई राष्ट्रीय पावरलिफ़्टिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं.
उन्होंने आंध्र प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जाकर
कई मेडल्स जीते हैं. इस उम्र में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

2017 में
श्रीनिवासन ने केरल में हुए एशियन पावरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा
लेकर सबको चौंका दिया था. इस प्रतियोगिता में श्रीनिवासन ने गोल्ड मेडल
जीता. उन्होंने स्क्वॉट और बेंचप्रेस में 85Kg और डेडलिफ़्ट में 115Kg भार
उठाकर सबको पूरी तरह से हैरान कर दिया था.

बॉडी ऐसी की आज के युवा शरमा जाए

72
साल की उम्र में श्रीनिवासन की बॉडी बहुत ही ज्यादा फिट है. ऐसा लगता है
कि कोई 25 साल के युवा की बॉडी है. खान-पान के बारे में वो बताते हैं कि वो
बिल्कुल घर का खाना खाते हैं.


...
...
...
...
...
...
...
...