टैरो कार्ड से भविष्यवाणी शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बनेंगे सिद्धार्थ कियारा:

post











बता दें कि शादी जैसलमेर, राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है
जिसमें हिस्सा लेने के लिए ईशा अंबानी, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत कपूर, करण
जौहर समेत कियारा और सिद्धार्थ के घरवाले पहुंच चुके हैं. सेलिब्रिटी टैरो
कार्ड रीडर ने भी इस जोड़े को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की हैं.





सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने एक इंटरव्यू में कहा कि
कियारा सिद्धार्थ के लिए लकी साबित होंगी. सिद्धार्थ जल्द ही अपना
प्रोडक्शन हाउस शुरू करेंगे. दोनों की शादी लंबी टिकेगी. दोनों आम कपल्स की
ही तरह हैं. कियारा एक बेहतरीन वाइफ साबित होंगी. वह शानदार इंसान हैं और
उनके अंदर मदर और वाइफ वाली फिलिंग काफी है. शादी के दो साल होते-होते ये
दोनों पेरेंट्स बन जाएंगे. दिव्या ने सिद्धार्थ को कुछ सलाह भी दी और अपने
प्रिडिक्शन में कहा कि सिद्धार्थ को ओवरथिंकिंग से बचना चाहिए जो कि वो
काफी बार करते हैं.





वहीं, कियारा को भी कई बातों को भूलकर आगे बढ़ना पड़ेगा और अपनी लाइफ के
बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन को एंजॉय करना होगा. कियारा को सिद्धार्थ की
फैमिली से भी काफी सपोर्ट मिलेगा. कुल मिलाकर कहा जाये तो सिद्धार्थ-कियारा
की शादी सफल साबित होगी.





बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया
था. इस फिल्म में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई
थी.



















बता दें कि शादी जैसलमेर, राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है
जिसमें हिस्सा लेने के लिए ईशा अंबानी, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत कपूर, करण
जौहर समेत कियारा और सिद्धार्थ के घरवाले पहुंच चुके हैं. सेलिब्रिटी टैरो
कार्ड रीडर ने भी इस जोड़े को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की हैं.





सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने एक इंटरव्यू में कहा कि
कियारा सिद्धार्थ के लिए लकी साबित होंगी. सिद्धार्थ जल्द ही अपना
प्रोडक्शन हाउस शुरू करेंगे. दोनों की शादी लंबी टिकेगी. दोनों आम कपल्स की
ही तरह हैं. कियारा एक बेहतरीन वाइफ साबित होंगी. वह शानदार इंसान हैं और
उनके अंदर मदर और वाइफ वाली फिलिंग काफी है. शादी के दो साल होते-होते ये
दोनों पेरेंट्स बन जाएंगे. दिव्या ने सिद्धार्थ को कुछ सलाह भी दी और अपने
प्रिडिक्शन में कहा कि सिद्धार्थ को ओवरथिंकिंग से बचना चाहिए जो कि वो
काफी बार करते हैं.





वहीं, कियारा को भी कई बातों को भूलकर आगे बढ़ना पड़ेगा और अपनी लाइफ के
बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन को एंजॉय करना होगा. कियारा को सिद्धार्थ की
फैमिली से भी काफी सपोर्ट मिलेगा. कुल मिलाकर कहा जाये तो सिद्धार्थ-कियारा
की शादी सफल साबित होगी.





बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया
था. इस फिल्म में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई
थी.









...
...
...
...
...
...
...
...