मक्का एवं मिलेट्स उत्पादन सहित प्रसंस्करण को मिलेगा बढ़ावा। कलेक्टर श्री सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न।
कोण्डागांव, 06 फरवरी 2023/ जिले में किसानों को व्यापक रूप से आजीविका वर्धन गतिविधियों से जोड़कर उनकी आय संवृद्धि के लिए कृषक उत्पादक संगठित किये जायेंगे। उक्त कृषक उत्पादक संगठन का प्रबन्धन सम्बन्धित किसानों के संचालक मंडल द्वारा की जायेगी। इस दिशा में कलेक्टर श्री सोनी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी की बैठक के दौरान विस्तृत विचार-विमर्श कर कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा उक्त योजना में किसानों द्वारा कृषक उत्पादक संगठन में कृषकों की जमा अंशपूंजी के अनुरूप राशि संबन्धित कृषक उत्पादक संगठन को भारत सरकार द्वारा भी उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे कृषक उत्पादक संगठन अपने उत्पादन एवं प्रसंस्करण सहित विपणन गतिविधियों का विस्तार कर सकेगी। इस ओर कृषक उत्पादक संगठन को कृषि अवसंरचना निधि से भी आवश्यक सहायता सुलभ करायी जायेगी।
बैठक में कलेक्टर श्री सोनी ने जिले में कृषक उत्पादक संगठन गठित करने के लिए जिला स्तर पर विशेष सेल गठित कर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये। उक्त नोडल अधिकारी द्वारा इस विशेष सेल के माध्यम से कृषक उत्पादक संगठन गठित करने संबंधी आवश्यक समन्वय सम्बन्धित एजेंसी नाबार्ड एवं नैफेड के साथ सुनिश्चित किया जायेगा। कलेक्टर श्री सोनी ने कृषक उत्पादक संगठनों में अधिकाधिक किसानों को जोड़ने के लिए योजना के उद्देश्य के बारे में किसानों को पूरी तरह जानकारी देकर जागरूक किये जाने कहा।
उन्होने कहा कि किसानों को आय संवृद्धि कैसे किया जाये, इस बारे में विशेष रूप से समझाइश दिया जाये। वहीं कृषक उत्पादक संगठन के उद्देश्य, लाभ ईत्यादि का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। इस ओर नुक्कड़ नाटक सहित शार्ट विडियो के द्वारा कृषकों को अवगत कराया जाये। जिससे कृषक प्रोत्साहित होकर कृषक उत्पादक संगठन से जुड़ने के लिए स्वस्फूर्त आगे आ सकें। उन्होने संचालक मंडल में विभागों के अमले को भी शामिल करने कहा, जो क्षेत्र में जाकर इस दिशा में व्यापक सहभागिता निभा सकें। उन्होने कृषक उत्पादक संगठनों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क एवं वनधन केन्द्रों से अभिसरण कर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिले में एवं मिलेट्स के उत्पादन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इस ओर मिलेट्स की वर्तमान मांग के मद्देनजर इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर प्रोत्साहित किये जाने कहा गया। वहीं मत्स्यपालन, मशरूम उत्पादन, शहद उत्पादन, दुग्ध उत्पादन के लिए कृषक उत्पादक संगठन गठित किये जाने पर बल दिया गया। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री प्रदीप शुक्ला, नैफेड के सहायक प्रबंधक श्री पीके द्विवेदी सहित कृषि, सहकारिता, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्यपालन विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नाबार्ड के उप जिला प्रबन्धक श्री पंकज सोनटके वर्चुअल रूप से जुड़कर अपने सुझाव साझा किये।
मक्का एवं मिलेट्स उत्पादन सहित प्रसंस्करण को मिलेगा बढ़ावा। कलेक्टर श्री सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न।
कोण्डागांव, 06 फरवरी 2023/ जिले में किसानों को व्यापक रूप से आजीविका वर्धन गतिविधियों से जोड़कर उनकी आय संवृद्धि के लिए कृषक उत्पादक संगठित किये जायेंगे। उक्त कृषक उत्पादक संगठन का प्रबन्धन सम्बन्धित किसानों के संचालक मंडल द्वारा की जायेगी। इस दिशा में कलेक्टर श्री सोनी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी की बैठक के दौरान विस्तृत विचार-विमर्श कर कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा उक्त योजना में किसानों द्वारा कृषक उत्पादक संगठन में कृषकों की जमा अंशपूंजी के अनुरूप राशि संबन्धित कृषक उत्पादक संगठन को भारत सरकार द्वारा भी उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे कृषक उत्पादक संगठन अपने उत्पादन एवं प्रसंस्करण सहित विपणन गतिविधियों का विस्तार कर सकेगी। इस ओर कृषक उत्पादक संगठन को कृषि अवसंरचना निधि से भी आवश्यक सहायता सुलभ करायी जायेगी।
बैठक में कलेक्टर श्री सोनी ने जिले में कृषक उत्पादक संगठन गठित करने के लिए जिला स्तर पर विशेष सेल गठित कर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये। उक्त नोडल अधिकारी द्वारा इस विशेष सेल के माध्यम से कृषक उत्पादक संगठन गठित करने संबंधी आवश्यक समन्वय सम्बन्धित एजेंसी नाबार्ड एवं नैफेड के साथ सुनिश्चित किया जायेगा। कलेक्टर श्री सोनी ने कृषक उत्पादक संगठनों में अधिकाधिक किसानों को जोड़ने के लिए योजना के उद्देश्य के बारे में किसानों को पूरी तरह जानकारी देकर जागरूक किये जाने कहा।
उन्होने कहा कि किसानों को आय संवृद्धि कैसे किया जाये, इस बारे में विशेष रूप से समझाइश दिया जाये। वहीं कृषक उत्पादक संगठन के उद्देश्य, लाभ ईत्यादि का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। इस ओर नुक्कड़ नाटक सहित शार्ट विडियो के द्वारा कृषकों को अवगत कराया जाये। जिससे कृषक प्रोत्साहित होकर कृषक उत्पादक संगठन से जुड़ने के लिए स्वस्फूर्त आगे आ सकें। उन्होने संचालक मंडल में विभागों के अमले को भी शामिल करने कहा, जो क्षेत्र में जाकर इस दिशा में व्यापक सहभागिता निभा सकें। उन्होने कृषक उत्पादक संगठनों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क एवं वनधन केन्द्रों से अभिसरण कर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिले में एवं मिलेट्स के उत्पादन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इस ओर मिलेट्स की वर्तमान मांग के मद्देनजर इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर प्रोत्साहित किये जाने कहा गया। वहीं मत्स्यपालन, मशरूम उत्पादन, शहद उत्पादन, दुग्ध उत्पादन के लिए कृषक उत्पादक संगठन गठित किये जाने पर बल दिया गया। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री प्रदीप शुक्ला, नैफेड के सहायक प्रबंधक श्री पीके द्विवेदी सहित कृषि, सहकारिता, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्यपालन विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नाबार्ड के उप जिला प्रबन्धक श्री पंकज सोनटके वर्चुअल रूप से जुड़कर अपने सुझाव साझा किये।