करीब चार साल बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म पठान
(Pathaan) से बड़े पर्दे पर कमबैक किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया।
फिल्म एक ओर जहां वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई तो दूसरी ओर
इंडिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी बना लिया। पठान
से यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) की आधिकारिक शुरुआत
हुई और सलमान खान (Salman Khan) बतौर टाइगर (Tiger) बन कैमियो करते दिखे।
पठान में सलमान-शाहरुख को साथ में एक्शन करता देख फैन्स को मजा आ गया। ऐसे
में अब ये मजा दर्शकों को एक बार फिर से टाइगर 3 (Tiger 3) में मिलेगा।
सलमान खान, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)
स्टारर टाइगर 3 में शाहरुख के कैमियो का अपडेट सामने आया है।
अप्रैल के आखिर में होगा शूट...
ऐसे में अब सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि शाहरुख खान अप्रैल के
आखिर में टाइगर 3 का शूट करेंगे। वहीं ये शूट मुंबई में ही होगा और इसके
लिए एक ग्रैंड सेट तैयार किया जाएगा। इस शूट के बारे में अधिक जानकारी
सामने नहीं आई है चूंकि इसे पूरी तरह से सीक्रेट रखा जा रहा है। वहीं
शूटिंग सेट पर भी सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखा जाएगा ताकि कुछ भी लीक न
हो।
चर्चा में है वॉर 2 भी...
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को आदित्य चोपड़ा दर्शकों के लिए अधिक से
अधिक एक्साइटिंग बनाना चाह रहे हैं। टाइगर 3 के अलावा वॉर 2 को लेकर भी कई
खबरें सामने आई है। हालांकि बात टाइगर 3 की करें तो ये तो पहले ही कंफर्म
हो गया था कि फिल्म में पठान का कैमियो होगा। वहीं पठान में भी सलमान खान
ने कहा था कि वो एक मिशन पर जा रहे हैं, और उन्हें पठान की मदद लगेगी।
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार
हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है।
फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा शाहरुख,
निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे। शाहरुख खान की जवान, 2
जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज
होगी। हालांकि हो सकता है कि दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में कुछ बदलाव
किया जाए।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात सलमान खान की करें तो उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड काफी तगड़ा है। 300
करोड़ के क्लब में 4 फिल्में सिर्फ सलमान खान की हैं, हालांकि उनके हालिया
रिलीज अंतिम और उसके पहले राधे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं बात
सलमान खान की करें तो 'दबंग' खान की अपकमिंग फिल्मों के खाते में किक 2,
किसी का भाई किसी की जान, सूरज बड़जात्या संग फिल्म, और नो एंट्री का
सीक्वल शामिल है। वहीं शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान का कैमियो हाल
ही में देखने को मिला है। याद दिला दें कि टाइगर 3 से सभी को काफी उम्मीदें
हैं और कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी।
करीब चार साल बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म पठान
(Pathaan) से बड़े पर्दे पर कमबैक किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया।
फिल्म एक ओर जहां वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई तो दूसरी ओर
इंडिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी बना लिया। पठान
से यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) की आधिकारिक शुरुआत
हुई और सलमान खान (Salman Khan) बतौर टाइगर (Tiger) बन कैमियो करते दिखे।
पठान में सलमान-शाहरुख को साथ में एक्शन करता देख फैन्स को मजा आ गया। ऐसे
में अब ये मजा दर्शकों को एक बार फिर से टाइगर 3 (Tiger 3) में मिलेगा।
सलमान खान, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)
स्टारर टाइगर 3 में शाहरुख के कैमियो का अपडेट सामने आया है।
अप्रैल के आखिर में होगा शूट...
ऐसे में अब सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि शाहरुख खान अप्रैल के
आखिर में टाइगर 3 का शूट करेंगे। वहीं ये शूट मुंबई में ही होगा और इसके
लिए एक ग्रैंड सेट तैयार किया जाएगा। इस शूट के बारे में अधिक जानकारी
सामने नहीं आई है चूंकि इसे पूरी तरह से सीक्रेट रखा जा रहा है। वहीं
शूटिंग सेट पर भी सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखा जाएगा ताकि कुछ भी लीक न
हो।
चर्चा में है वॉर 2 भी...
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को आदित्य चोपड़ा दर्शकों के लिए अधिक से
अधिक एक्साइटिंग बनाना चाह रहे हैं। टाइगर 3 के अलावा वॉर 2 को लेकर भी कई
खबरें सामने आई है। हालांकि बात टाइगर 3 की करें तो ये तो पहले ही कंफर्म
हो गया था कि फिल्म में पठान का कैमियो होगा। वहीं पठान में भी सलमान खान
ने कहा था कि वो एक मिशन पर जा रहे हैं, और उन्हें पठान की मदद लगेगी।
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार
हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है।
फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा शाहरुख,
निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे। शाहरुख खान की जवान, 2
जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज
होगी। हालांकि हो सकता है कि दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में कुछ बदलाव
किया जाए।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात सलमान खान की करें तो उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड काफी तगड़ा है। 300
करोड़ के क्लब में 4 फिल्में सिर्फ सलमान खान की हैं, हालांकि उनके हालिया
रिलीज अंतिम और उसके पहले राधे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं बात
सलमान खान की करें तो 'दबंग' खान की अपकमिंग फिल्मों के खाते में किक 2,
किसी का भाई किसी की जान, सूरज बड़जात्या संग फिल्म, और नो एंट्री का
सीक्वल शामिल है। वहीं शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान का कैमियो हाल
ही में देखने को मिला है। याद दिला दें कि टाइगर 3 से सभी को काफी उम्मीदें
हैं और कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी।