आगरा :: शराब पीने का शौक लत बन जाए तो इसका छूटना बेहद मुश्किल हो जाता है. खुद के शरीर को तो नुकसान होते ही हैं, दूसरों की जिंदगी भी इससे बहुत ज्यादा प्रभावित होती है. व्यक्ति शादीशुदा हो तो रिश्तों में कभी ना भरने वाली दरारें पड़ जाती हैं. इसी के मद्देनजर आगरा की एक महिला ने अपने पति की शराब की लत छुड़ाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जो खासा चर्चा में है.
कहते हैं लोहा लोहे को काटता है. जहर को जहर मारता है. आगरा की इस महिला ने इन कहावतों को सही साबित कर दिया है. वो अपने पति की शराब पीने की आदत को खत्म करना चाहती थी. लेकिन पति मानने को राजी ना था. इससे परेशान होकर पत्नी ने पति को उसी की भाषा में सबक सिखा दिया. उसने खुद भी ‘शराब पीकर हंगामा’ काटना शुरू कर दिया. ये देख पति के होश ठिकाने आए.
आजतक से जुड़े संवाददाता अरविंद शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला तब सामने आया जब दोनों पति-पत्नी काउंसलिंग के लिए पहुंचे. वहां दोनों एक-दूसरे पर शराबी होने का आरोप लगाने लगे. पति ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो शराब पीती है. फिर नशे में उसकी बेइज्जती करती है. घर के पास चौराहे पर हंगामा भी काटती है. रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी पर ये आरोप लगाते हुए पति ने काउंसलर को सबूत के तौर पर एक वीडियो भी दिखाया. वीडियो में पति डर कर भागता हुआ दिख रहा है. पीछे पत्नी उसे गालियां दे रही है.
पत्नी बोली सबक सिखाने के लिए किया - पति के इन आरोपों पर महिला ने अपनी सफाई दी. उसने बताया कि पति रोज शराब के नशे में धुत होकर घर आता था. फिर किसी ना किसी बहाने उसके साथ मारपीट करता था. महिला के मुताबिक इससे तंग आकर उसने पति को सबक सिखाने का फैसला किया. महिला ने बताया कि उसने शराब नहीं पी, लेकिन शराब के नशे में होने की एक्टिंग करना शुरू कर दिया. फिर पति के साथ वही व्यवहार किया जो वो शराब पीने के बाद महिला के साथ करता आ रहा था. उसने भी उसे गालियां देना और मारना शुरू कर दिया. इसके बाद पति को समझ आया कि शराब के नशे में वो क्या करता था. पत्नी ने जोर देकर बताया कि उसने सबक सिखाने के लिए मजबूरी में शराबी होने की एक्टिंग भर की.
पति पर क्या असर हुआ ? - रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी की इस एक्टिंग का असर भी दिखा. पति का कहना है कि अब वो ज्यादा शराब नहीं पिएगा. हफ्ते केवल एक बार बोतल हाथ में लेगा. स्थानीय काउंसलर ने पति-पत्नी के बीच ये समझौता कराया है जिस पर उन्होंने अपनी हामी दी है. पति ने बाकायदा लिखित में वादा किया है कि वो अपनी शराब पीने की आदत को कंट्रोल करेगा. ये वादा भी किया कि अब वो पत्नी से मारपीट नहीं करेगा.
आगरा :: शराब पीने का शौक लत बन जाए तो इसका छूटना बेहद मुश्किल हो जाता है. खुद के शरीर को तो नुकसान होते ही हैं, दूसरों की जिंदगी भी इससे बहुत ज्यादा प्रभावित होती है. व्यक्ति शादीशुदा हो तो रिश्तों में कभी ना भरने वाली दरारें पड़ जाती हैं. इसी के मद्देनजर आगरा की एक महिला ने अपने पति की शराब की लत छुड़ाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जो खासा चर्चा में है.
कहते हैं लोहा लोहे को काटता है. जहर को जहर मारता है. आगरा की इस महिला ने इन कहावतों को सही साबित कर दिया है. वो अपने पति की शराब पीने की आदत को खत्म करना चाहती थी. लेकिन पति मानने को राजी ना था. इससे परेशान होकर पत्नी ने पति को उसी की भाषा में सबक सिखा दिया. उसने खुद भी ‘शराब पीकर हंगामा’ काटना शुरू कर दिया. ये देख पति के होश ठिकाने आए.
आजतक से जुड़े संवाददाता अरविंद शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला तब सामने आया जब दोनों पति-पत्नी काउंसलिंग के लिए पहुंचे. वहां दोनों एक-दूसरे पर शराबी होने का आरोप लगाने लगे. पति ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो शराब पीती है. फिर नशे में उसकी बेइज्जती करती है. घर के पास चौराहे पर हंगामा भी काटती है. रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी पर ये आरोप लगाते हुए पति ने काउंसलर को सबूत के तौर पर एक वीडियो भी दिखाया. वीडियो में पति डर कर भागता हुआ दिख रहा है. पीछे पत्नी उसे गालियां दे रही है.
पत्नी बोली सबक सिखाने के लिए किया - पति के इन आरोपों पर महिला ने अपनी सफाई दी. उसने बताया कि पति रोज शराब के नशे में धुत होकर घर आता था. फिर किसी ना किसी बहाने उसके साथ मारपीट करता था. महिला के मुताबिक इससे तंग आकर उसने पति को सबक सिखाने का फैसला किया. महिला ने बताया कि उसने शराब नहीं पी, लेकिन शराब के नशे में होने की एक्टिंग करना शुरू कर दिया. फिर पति के साथ वही व्यवहार किया जो वो शराब पीने के बाद महिला के साथ करता आ रहा था. उसने भी उसे गालियां देना और मारना शुरू कर दिया. इसके बाद पति को समझ आया कि शराब के नशे में वो क्या करता था. पत्नी ने जोर देकर बताया कि उसने सबक सिखाने के लिए मजबूरी में शराबी होने की एक्टिंग भर की.
पति पर क्या असर हुआ ? - रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी की इस एक्टिंग का असर भी दिखा. पति का कहना है कि अब वो ज्यादा शराब नहीं पिएगा. हफ्ते केवल एक बार बोतल हाथ में लेगा. स्थानीय काउंसलर ने पति-पत्नी के बीच ये समझौता कराया है जिस पर उन्होंने अपनी हामी दी है. पति ने बाकायदा लिखित में वादा किया है कि वो अपनी शराब पीने की आदत को कंट्रोल करेगा. ये वादा भी किया कि अब वो पत्नी से मारपीट नहीं करेगा.