चिकनी मन्दिर चौक पर आर.एस. शुक्ला रोड में साइड सड़क के बीचों बीच नगर निगम ने विशाल गड्ढा दस बारह दिनो पूर्व खोदा था और इस प्रकार छोड़ दिया है जैसे खोदकर भूल गए हों, न वहां कोई काम चल रहा है न उसे बंद किया जा रहा है और न ही "कार्य प्रगति पर है" का बोर्ड लगाया गया है। इस तरह यहां कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित हो सकती है।
इसके अलावा पूरे शहर में रोड पर जो काम चल रहे हैं न तो वहां कार्य चालू होने का बोर्ड लगाया जा रहा है और न ही रोड डायवर्सन की व्यवस्था की जा रही है। शहर के आधे से ज्यादा रास्ते खुदे पड़े हैं और धूल ऐसा मानों की व्यक्ति एक बार मे धूल की होली खेल ले। ऐसी ही सड्डू के सड़क का भी है जो विधानसभा रोड से विज्ञान केंद्र तक जाता है दूसरा विज्ञान केंद्र से कैपिटल होम्स की तरफ। जिम्मेदार लोग कुंभकर्णी नींद में हैं, कब जागेंगे वे ही जाने। दूसरी ओर महापौर द्वारा विभिन्न जोनों की मीटिंग ली जा रही है, दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं, पर शायद ही कोई कार्य प्रगति पर हो। शहर के रास्तों का ऐसा बुरा हाल है कि लोग अब बोलने से भी शर्माते होंगे।
चिकनी मन्दिर चौक पर आर.एस. शुक्ला रोड में साइड सड़क के बीचों बीच नगर निगम ने विशाल गड्ढा दस बारह दिनो पूर्व खोदा था और इस प्रकार छोड़ दिया है जैसे खोदकर भूल गए हों, न वहां कोई काम चल रहा है न उसे बंद किया जा रहा है और न ही "कार्य प्रगति पर है" का बोर्ड लगाया गया है। इस तरह यहां कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित हो सकती है।
इसके अलावा पूरे शहर में रोड पर जो काम चल रहे हैं न तो वहां कार्य चालू होने का बोर्ड लगाया जा रहा है और न ही रोड डायवर्सन की व्यवस्था की जा रही है। शहर के आधे से ज्यादा रास्ते खुदे पड़े हैं और धूल ऐसा मानों की व्यक्ति एक बार मे धूल की होली खेल ले। ऐसी ही सड्डू के सड़क का भी है जो विधानसभा रोड से विज्ञान केंद्र तक जाता है दूसरा विज्ञान केंद्र से कैपिटल होम्स की तरफ। जिम्मेदार लोग कुंभकर्णी नींद में हैं, कब जागेंगे वे ही जाने। दूसरी ओर महापौर द्वारा विभिन्न जोनों की मीटिंग ली जा रही है, दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं, पर शायद ही कोई कार्य प्रगति पर हो। शहर के रास्तों का ऐसा बुरा हाल है कि लोग अब बोलने से भी शर्माते होंगे।