Thana Pandri-Mowa :: अशोका रतन स्थित ऑफिस में लाखों रूपये चोरी करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार:

post

प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपियों को। थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अशोका रतन स्थित प्रार्थी के ट्रेडिंग ऑफिस में दिये है चोरी की घटना को अंजाम। प्रार्थी के ऑफिस स्टॉफ आरोपी चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू के साथ मिलकर दिये है लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम।

आरोपी चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू है चोरी की घटना का मास्टरमाईंड। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 14,00,000/- रूपये तथा 03 नग लैपटॉप किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 15,00,000/- रूपये।

 चोरी की घटना का मास्टरमाईंड चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू सहित 03 आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास। आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 171/2023 धारा 381, 120बी भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी पण्डरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेन्द्र भार्गव आर. राहुल शर्मा, विकास क्षत्री, अविनाश देवांगन तथा थाना पण्डरी से सउनि रामकृष्ण वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपियों को। थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अशोका रतन स्थित प्रार्थी के ट्रेडिंग ऑफिस में दिये है चोरी की घटना को अंजाम। प्रार्थी के ऑफिस स्टॉफ आरोपी चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू के साथ मिलकर दिये है लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम।

आरोपी चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू है चोरी की घटना का मास्टरमाईंड। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 14,00,000/- रूपये तथा 03 नग लैपटॉप किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 15,00,000/- रूपये।

 चोरी की घटना का मास्टरमाईंड चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू सहित 03 आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास। आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 171/2023 धारा 381, 120बी भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी पण्डरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेन्द्र भार्गव आर. राहुल शर्मा, विकास क्षत्री, अविनाश देवांगन तथा थाना पण्डरी से सउनि रामकृष्ण वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


...
...
...
...
...
...
...
...