अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर देवचरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भापुसे) के मार्गदर्शन में दिनांक 14.06.2023 को सुचना प्राप्त हुई कि टाटीबंध चौक के पास होटल मल्टीस्टार के रूम नबंर 101 मे ठहरे हुये दो व्यक्ति अपने कब्जे मे मादक पदार्थ हीरोईन रख कर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। सुचना पर सीएसपी स्ट्रीकिंग फोर्स के कर्मचारी एवं थाना आमानाका के अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर होटल मल्टीस्टार का घेराबंदी कर उसके रूम नबंर 101 मे पहुंचकर दबिश दिया, जहां दोनों संदेही मिले।
जिनके द्वारा अपना नाम निशान सिंह पिता सुखविंदर सिंह उम्र 26 साल पता मानिकपुरा तहसील तरनतारन थाना सराय अमानतखां तरनतारन पंजाब एंव धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी पिता सरदार पुरन सिंह उम्र 40 वर्ष पता मखणविंडी तहसील अमृतसर थाना जंडआडागुरू जिला अमृतसर हालपता एम आई जी 74/75 वीर सावरकर नगर हीरपुर धरम सिंह का मकान किराये का थाना कबीर नगर जिला रायपुर का होना बतायें। जिनकी तलाशी लेने पर पेंट के जेब मे रखा मोबाईल चार्जर मिला जिसके अंदर खोलने पर एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक झिल्ली मे भरा हुआ मादक पदार्थ हीरोईन चिटटा मिला तथा एक नग इलेक्ट्रानिंक तराजु , एक नग सैमंसंग का मोबाईल एवं बिक्री की नगद रकम 5000 रूपये रखे मिला तथा दुसरे संदेही धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी के जामा तलाशी पर पेंट मे जेब मे प्लास्टिक के झिल्ली मे भरकर रखा मादक पदार्थ हीरोईन चिटटा रखे मिला। बाद थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 251/2023 धारा 21(B) NDPS ACT कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही मे सउनि सुरेंद्र मिश्रा, प्रधान आर 2591 सजंय सिंह , आर क्रमाक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय, आर क्रमाक 1261 शेख आदिल का कार्य सराहनीय रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर देवचरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भापुसे) के मार्गदर्शन में दिनांक 14.06.2023 को सुचना प्राप्त हुई कि टाटीबंध चौक के पास होटल मल्टीस्टार के रूम नबंर 101 मे ठहरे हुये दो व्यक्ति अपने कब्जे मे मादक पदार्थ हीरोईन रख कर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। सुचना पर सीएसपी स्ट्रीकिंग फोर्स के कर्मचारी एवं थाना आमानाका के अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर होटल मल्टीस्टार का घेराबंदी कर उसके रूम नबंर 101 मे पहुंचकर दबिश दिया, जहां दोनों संदेही मिले।
जिनके द्वारा अपना नाम निशान सिंह पिता सुखविंदर सिंह उम्र 26 साल पता मानिकपुरा तहसील तरनतारन थाना सराय अमानतखां तरनतारन पंजाब एंव धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी पिता सरदार पुरन सिंह उम्र 40 वर्ष पता मखणविंडी तहसील अमृतसर थाना जंडआडागुरू जिला अमृतसर हालपता एम आई जी 74/75 वीर सावरकर नगर हीरपुर धरम सिंह का मकान किराये का थाना कबीर नगर जिला रायपुर का होना बतायें। जिनकी तलाशी लेने पर पेंट के जेब मे रखा मोबाईल चार्जर मिला जिसके अंदर खोलने पर एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक झिल्ली मे भरा हुआ मादक पदार्थ हीरोईन चिटटा मिला तथा एक नग इलेक्ट्रानिंक तराजु , एक नग सैमंसंग का मोबाईल एवं बिक्री की नगद रकम 5000 रूपये रखे मिला तथा दुसरे संदेही धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी के जामा तलाशी पर पेंट मे जेब मे प्लास्टिक के झिल्ली मे भरकर रखा मादक पदार्थ हीरोईन चिटटा रखे मिला। बाद थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 251/2023 धारा 21(B) NDPS ACT कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही मे सउनि सुरेंद्र मिश्रा, प्रधान आर 2591 सजंय सिंह , आर क्रमाक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय, आर क्रमाक 1261 शेख आदिल का कार्य सराहनीय रहा है।